राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कांग्रेस प्रत्याशी झोली फैलाकर मांगता रहा वोट, भीड़ लगाती रही मोदी-मोदी के नारे, देखें वायरल VIDEO

By कपिल चीमा
Google Oneindia News

Bharatpur News, भतरपुर। देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव 2019 ( Lok Sabha elections 2019 ) का माहौल है। तीन चरणों का मतदान पूर्ण हो चुका है। चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को राजस्थान की 13 सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। इस बीच राजस्थान के भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से अजीब मामला सामने आया है।

<strong>Sonaram Choudhary थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ, राजस्थान BJP के ये दिग्गज नेता इसलिए हुए बागी?</strong>Sonaram Choudhary थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ, राजस्थान BJP के ये दिग्गज नेता इसलिए हुए बागी?

नेताजी ने चले जाना मुनासिब समझा

नेताजी ने चले जाना मुनासिब समझा

दरअसल, राजस्थान के भरतपुर ( Bharatpur Seat ) में कांग्रेस प्रत्याशी को हजारों लोगों की भीड़ से वोट देने की अपील करना भारी पड़ गया, क्योंकि भीड़ ने उसी दौरान मोदी-मोदी नारे लगाने शुरू कर दिए। यही नहीं बल्कि प्रत्याशी हाथ जोड़कर वोट की मिन्नतें करता रहा, मगर भीड़ ने इसके बावजूद मोदी-मोदी के नारे बंद नहीं किए। बाद में नेताजी ने वहां से चले जाना ही ज्यादा मुनासिब समझा।

पथैना गांव में हुआ था कुश्ती दंगल

पथैना गांव में हुआ था कुश्ती दंगल

मामला भरतपुर लोकसभा सीट के अन्तर्गत आने वाली वैर विधानसभा सीट के हलैना थाना इलाके के गांव पथैना का है। यह गांव आबादी के मामले में जिले का तीसरे नंबर का गांव माना जाता है। यहां बुधवार शाम को कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ था। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, राज्य मंत्री भजन लाल जाटव और लोकसभा चुनाव 2019 में भरतपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत कुमार जाटव ( Abhijeet Kumar Jatav ) ने भी शिरकत की।

वोटों के लिए फैलाई झोली

वोटों के लिए फैलाई झोली

कुश्ती दंगल देखने के लिए हजारों लोग मौजूद थे। चुनाव 2019 और हजारों की भीड़ का फायदा उठाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत कुमार जाटव अखाड़े में पहलवानों के बीच आ गए और अपने कुर्ते की झोली फैलाकर लोगों से वोट देने की अपील करने लगे, उन्हें कतई अनुमान नहीं था कि उनका यह दांव अखाड़े में उल्टा पड़ जाएगा। अखाड़े के चारों ओर मौजूद भीड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन की बजाय मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए और नारे तब तक जारी रखे जब तब कांग्रेस प्रत्याशी जाटव वहां से चले नहीं गए।

कमेटी की भी नहीं मानी बात

कमेटी की भी नहीं मानी बात

नेताजी के साथ हुए वाक्य के दौरान कुश्ती दंगल कमेटी के सदस्य ने लोगों से नारे रोकने के लिए कहते रहे, मगर भीड़ ने उनकी भी नहीं सुनी। इस बीच किसी ने पूरी घटना का मोबाइल में वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

यहां जानिए भरतपुर लोकसभा सीट का पूरा विवरण

Comments
English summary
Bharatpur Congress Candidate Abhijeet Kumar Jatav Video Viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X