राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

12 हजार की घूस लेकर ACB टीम को देख पैदल ही भागा कांस्टेबल, लोगों ने चोर समझकर पकड़ा और जमकर पीटा

By अशोक शेरा
Google Oneindia News

बाड़मेर। 'आसमान से गिरा और खजूर में अटका' वाली बात राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस कांस्टेबल पर सटीक बैठती है। घूसखोर यह कांस्टेबल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को देखकर भाग रहा था तब रास्ते में लोगों ने इसे चोर समझकर पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर डाली। फिर एसीबी टीम के हवाले किया सो अलग।

barmer police Constable ran away after see sirohi ACB team during trap

बता दें कि बाड़मेर जिले के सिणधरी थाने में पदस्थ कांस्टेबल डालूराम के खिलाफ सिरोही एसीबी को किसी मामले में रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी, जिसका सत्यापन करवाया तो शिकायत सही पाई गई और सौदा 12 हजार रुपए में तय हुआ।

12 हजार रुपए की रिश्वत ली

12 हजार रुपए की रिश्वत ली

सिरोही एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल डालूराम ने शिकायकर्ता को रविवार दोपहर को 12 हजार रुपए लेकर बाड़मेर जिला मुख्यायल पर नेशनल हैंडलूम के पास बुलाया। यहां पर उससे घूस के रुपए लिए। इस बीच इशारा पाकर सिरोही एसीबी टीम ने दबिश दी और कांस्टेबल डालूराम को रंगे हाथ पकड़ना चाहा तो उसे भनक लग गई और वह भाग छूटा।

एसीबी टीम ​चोर..चोर चिल्लाने लगी

एसीबी टीम ​चोर..चोर चिल्लाने लगी

आगे-आगे रिश्वत लेकर कांस्टेबल डालूराम और पीछे-पीछे एसीबी की टीम। दोनों ही सादावर्दी में होने के कारण लोगों के एक बारगी तो माजरा समझ नहीं आया। एनवक्त पर एसीबी टीम को उपाय सूझा और टीम के सदस्य तेज गति से भागते कांस्टेबल की ओर इशारा करते हुए चोर... चोर...चिल्लाना शुरू कर दिया। जाल में फंसने के बाद भाग जाने वाले कांस्टेबल डालूराम को पकड़ने के लिए ​सिरोही एसीबी टीम की तरकीब काम आई और कांस्टेबल डालूराम को लोगों ने चोर समझकर पकड़ लिया। एसीबी टीम मौके पर पहुंचती तब तक तो लोगों ने उसकी जमकर धुनाई भी कर डाली।

 कचरे में फेंके रुपए बरामद

कचरे में फेंके रुपए बरामद

बाड़मेर के मुख्य बाजार में यह ​रिश्वतखोर कांस्टेबल एसीबी टीम को देखकर करीब दो किलोमीटर तक भागा। इस दौरान रिश्वत के रुपए उसने कचरे में फेंक दिए। फिर जब वैद्यराज जी की गली के पास लोगों ने कांस्टेबल को पकड़कर एसीबी के हवाले किया तो उसकी निशानदेही पर कचरे से रुपए बरामद कर लिए। साथ ही सिणधरी थाने में दर्ज मामले में एफआर लगाने की एवज में 12 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Comments
English summary
barmer police Constable ran away after see sirohi ACB team during trap
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X