राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rajasthan : बाड़मेर के डेडावास की झोपड़ी में पैदा हुआ 'गुदड़ी का लाल' बनेगा डॉक्टर, माता-पिता करते हैं मनरेगा में मजदूरी

4 बार की असफलता नहीं तोड़ मनरेगा मजदूर के बेटे का हौसला, अब बनेगा डॉक्टर

Google Oneindia News

बाड़मेर। राजस्थान में सीमावर्ती इलाके बाड़मेर जिले की गुढ़ामालानी तहसील में 400 घरों की आबादी का एक छोटा सा गांव है डेडावास। यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। रही सही कसर अकाल की मार पूरा कर देती है। रोजगार के कोई साधन नहीं हैं, तमाम विपरीत हालात भी यहां के युवक जोधाराम पटेल का हौसला नहीं तोड़ पाए। ना ही उसका जुनून कम कर सके।

Barmer Nrega worker s son Jodhram efforts will make him Doctor

शायद यही वजह है कि झोपड़ी में पैदा होने वाला जोधाराम अब डॉक्टर बनने की राह पर है। सब कुछ उम्मीद के मुताबिक हुआ तो गांव डेडवास से डॉक्टर बनने वाला जोधराम पहला शख्स होगा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा में रहकर तैयारी करते हुए जोधाराम ने हाल ही नीट में ऑल इंडिया 3886 एवं ओबीसी कैटेगिरी में 1209 रैंक प्राप्त की है।

पांचवें प्रयास में मिली सफलता

पांचवें प्रयास में मिली सफलता

जोधाराम के बुलंद हौसलो का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पांचवें प्रयास में उसे अच्छा मुकाम हासिल हुआ है। इससे पहले चार बार के प्रयास में परिणाम जोधाराम की उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने पर भी उसने मेहनत करना नहीं छोड़ा। 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जोधराम ने पहले जोधपुर में नीट की तैयारी की, वहां डेढ़ लाख तक की रैंक आई। फिर घर पर रहकर नीट की परीक्षा दी। दूसरे प्रयास में 35000वीं, तीसरे प्रयास में 17500वीं और चौथे प्रयास में 12000वीं रैंक मिली थी।


मनरेगा मजदूर का बेटा बनेगा इंजीनियर, पढ़ाई के लिए रोज 12 KM की दूरी पैदल तय करता था लेखराज

मां-पिता को पता नहीं क्या है नीट

मां-पिता को पता नहीं क्या है नीट

जोधाराम के अनुसार माता सुगनी देवी व पिता नरिगाराम मनरेगा मजदूर हैंं। दो बहन व एक बड़ा भाई है। पूरा इलाका सूखाग्रस्त है। खेती बारिश पर निर्भर है। महज छह बीघा जमीन है। मां-बाप तो जानते तक नहीं कि नीट का मतलब क्या होता है। बस वो ये जानते हैं कि बेटा मेहनत कर रहा है एक दिन डॉक्टर बनेगा।

14 साल की लड़की के मुंह में उग आए 50 दांत, डॉक्टर ने 18 दांत उखाड़कर पचासी को किया बत्तीसी14 साल की लड़की के मुंह में उग आए 50 दांत, डॉक्टर ने 18 दांत उखाड़कर पचासी को किया बत्तीसी

इधर, लेखराज को राहुल गांधी व सीएम गहलोत ने दी बधाई

बाड़मेर के जोधाराम की कामयाबी से मिलती जुलती कहानी झालावाड़ जिले की पिंडोला पंचायत समिति के गांव मेग्याबेह भीलान निवासी लेखराज भील की है। यह भी मनरेगा मजदूर का बेटा है और इंजीनियर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। कोटा के एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में तैयारी करते हुए लेखराज ने हाल ही जेईई-मेंस में कैटेगिरी रैंक 10740 प्राप्त की है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके लेखराज को बधाई दी है।

<strong>दूल्हे ने की दुल्हन के पिता की हत्या, बेटी की डोली से पहले उठी अर्थी, जानिए मर्डर की वजह</strong>दूल्हे ने की दुल्हन के पिता की हत्या, बेटी की डोली से पहले उठी अर्थी, जानिए मर्डर की वजह

Comments
English summary
Barmer Nrega worker s son Jodhram efforts will make him Doctor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X