राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Valentine's Day : महाराष्ट्र की स्नेहलता ने राजस्थान के ओपी डूडी को पहले दिल दिया फिर किडनी

By विश्ववनाथ सैनी
Google Oneindia News


बाड़मेर।14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। इस दिन कई प्रेम कहानियां देखने, सुनने और पढ़ने को मिल रही हैं। कोई लैला मजनूं सरीखी तो कोई हीर रांझा सी। वहीं, ऐसी भी कई लव स्टोरी सामने आई हैं, जो प्रेमी जोड़ों को राह दिखा रही हैं कि कैसे अपने प्यार को मंजिल तक पहुंचाया जा सकता है।

Barmer Dr Op dudi Dr snehlata Love Story Start From mbbs college solapur

आइए, मोहब्बत के इस मौके पर आपको बताते हैं महाराष्ट्र की युवती और राजस्थान के युवक की एक ऐसी लव स्टोरी के बारे में जिसमें 17 साल बाद भी प्रेम की ढेर सारी मिठास है। इनका इश्क गुड़ से भी मीठा है। इसमें एक-दूसरे के लिए जान तक दांव पर लगाने की हिम्मत और साया बनकर साथ निभाने का वादा है। एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान युवती ने पहले युवक को दिल दिया और फिर किडनी।

बाड़मेर के राजीव नगर में रहते हैं ओपी डूडी और स्नेहलता

बाड़मेर के राजीव नगर में रहते हैं ओपी डूडी और स्नेहलता

अजब प्रेम की यह गजब कहानी जाननी हो तो सीधे चले आइए राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित राजीव नगर। यहां रहने वाले ओपी डूडी और स्नेहलता वर्तमान में पति पत्नी हैं और बाड़मेर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। इनकी लव स्टोरी वर्ष 2003 में उस वक्त शुरू हुई जब बाड़मेर से ओपी एमबीबीएस की पढ़ाई करने महाराष्ट्र के सोलापुर गए थे।

अलवर में गिरा उल्का पिंड! तड़के 5 बजे रोशनी से जगमग हो उठा इलाका, देखें CCTV कैमरे में कैद घटनाअलवर में गिरा उल्का पिंड! तड़के 5 बजे रोशनी से जगमग हो उठा इलाका, देखें CCTV कैमरे में कैद घटना

 पहली नजर में दिल दे बैठे

पहली नजर में दिल दे बैठे

17 साल पहले ओपी डूडी ने सोलापुर के एमबीबीएस कॉलेज में दाखिला लिया तब इनकी मुलाकात साथ में पढ़ने वाली सोलापुर की स्नेहलता से हुई। दोनों पहली ही नजर में ​एक-दूसरे को दिल दे बैठे। शुरुआत दोस्ती से हुई, जो धीरे-धीरे बेपनाह मोहब्बत में बदल गई। दोनों छह साल तक रिलेशन में रहे।

Sikar Dulhan Car Gift : टीचर ने इंजीनियर बेटे की शादी बिना दहेज करके बहू को तोहफे में दी कारSikar Dulhan Car Gift : टीचर ने इंजीनियर बेटे की शादी बिना दहेज करके बहू को तोहफे में दी कार

 2007 में ओपी डूडी की किडनी हुई खराब

2007 में ओपी डूडी की किडनी हुई खराब

वर्ष 2007 डॉक्टर ओपी डूडी की किडनी खराब हो गई। जयपुर के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ। ओपी डूडी की मां ने किडनी देकर जान बचाई। प्रेमी ओपी की यह गंभीर बीमारी जानते हुए भी तत्कालीन प्रेमिका स्नेहलता ने वर्ष 2009 में ओपी से शादी करके अपना सच्चा प्यार हमेश हमेशा के लिए पा लिया।

FB फ्रेंड से मिलने 46 सौ KM दूर राजस्थान के गांव सेगवा चली आई रूस की अनास्ता, खुद बनाई मक्के की रोटीFB फ्रेंड से मिलने 46 सौ KM दूर राजस्थान के गांव सेगवा चली आई रूस की अनास्ता, खुद बनाई मक्के की रोटी

 2017 में स्नेहलता ने दी किडनी

2017 में स्नेहलता ने दी किडनी

महाराष्ट्र की स्नेहलता और राजस्थान के ओपी डूडी को लव मैरिज करने में दोनों के परिवार को मनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लव मैरिज के बाद वर्ष 2017 में इनके जीवन में एक बार फिर परेशानी आ गई। डॉ. ओपी डूडी की ट्रांसप्लेट किडनी फिर खराब हो गई। पूरा परिवार इस बात को लेकर चिंतित था तो अपने सच्चे प्यार को साबित करते हुए समर्पण भाव से डॉ स्नेह लता आगे आई और 7 फरवरी 2017 अपनी एक किडनी अपने प्यार डॉक्टर ओपी डूडी को दे दी।

VIDEO : मुस्लिम परिवार ने हिन्दू पड़ोसी की दुल्हन बेटी को घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदोरी, जमकर नाचे लोग<br/>VIDEO : मुस्लिम परिवार ने हिन्दू पड़ोसी की दुल्हन बेटी को घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदोरी, जमकर नाचे लोग

जिंदगी से बड़ा प्यार है-ओपी डूडी

जिंदगी से बड़ा प्यार है-ओपी डूडी

डॉ स्नेह लता एवं डॉ ओपी डूडी कहते हैं कि हम दोनों ने हर परेशानी को झेला हर समय सकारात्मक जीवन जीने की कोशिश की और आम लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया कि जीवन में कैसी भी कठिनाई आए और उसे प्यार का साथ मिले तो हंसते हंसते काटी जा सकती है।

Laila Majnu Mazar : राजस्थान के गांव बिंजौर में हर दिन वैलेंटाइन डे मनाते हैं प्रेमी जोड़ेLaila Majnu Mazar : राजस्थान के गांव बिंजौर में हर दिन वैलेंटाइन डे मनाते हैं प्रेमी जोड़े

 सच्चा प्यार नसीब वालों को मिलता है-स्नेहलता

सच्चा प्यार नसीब वालों को मिलता है-स्नेहलता

डॉ.स्नेहलता बताती हैं कि ऐसा प्यार देखने को आमतौर पर कम ही मिलता है जिसमें एक लड़की को यह मालूम है कि उसके प्रेमी की एक किडनी खराब है। फिर भी वह प्यार के खातिर उसे शादी करती है। जब समय आता है तो अपने समर्पण भावना दिखाते हुए पति को किडनी भी दे देती है। बता दें कि डूडी दम्पती के 6 साल की बेटी और डेढ़ साल का बेटा है।

IPS SangaRam Jangir : कभी चराते थे बकरियां, 7 km दूर से लाते थे पानी, अब इन पर बनी फिल्म 'सूर्यवंशी'IPS SangaRam Jangir : कभी चराते थे बकरियां, 7 km दूर से लाते थे पानी, अब इन पर बनी फिल्म 'सूर्यवंशी'

एलबम देख यादों में खो गए

एलबम देख यादों में खो गए

वैलेंटाइन डे के मौके पर वन इंडिया हिंदी की टीम डॉक्टर दम्पती के घर पहुंची और इनकी लव स्टोरी पर बात की तो स्नेहलता तुरंत एलबम उठा लाई। उसमें अपनी पुरानी तस्वीरें देख दोनों के जेहन वर्षों पहले शुरू हुई उस प्रेम कहानी का हर वो लम्हा ताजा हो गया जो इन्होंने बड़ी शिद्दत से जिया था।

डकैत जगन गुर्जर जेल में भूख हड़ताल पर, प्रेमिका से बीवी बनी कामेशे पहुंची कलेक्टर के पास, जानें इनकी लव स्टोरीडकैत जगन गुर्जर जेल में भूख हड़ताल पर, प्रेमिका से बीवी बनी कामेशे पहुंची कलेक्टर के पास, जानें इनकी लव स्टोरी

एम्बुलेंस का वो सफर कभी नहीं भूल सकती

एम्बुलेंस का वो सफर कभी नहीं भूल सकती

डॉ. ओपी डूडी के साथ बीते लम्हों में से कभी नहीं भूलने वाले क्षण के सवाल पर डॉ. स्नेहलता बताती हैं कि वर्ष 2015 में बेटी डेढ़ साल की थी। पता चला कि पति की किडनी फिर जवाब दे गई। इन्हें अजमेर के अस्पताल में ले गए। वहां से चिकित्सकों ने तत्काल जयपुर के फोर्टिज अस्पताल में ले जाने को कहा। इन्हें अजमेर से एम्बलेंस के जरिए जयपुर ले गए। एम्बुलेंस में साथ में मैं थी। अजमेर से जयपुर तक के उस सफर के एक एक पल को मैं कभी नहीं भूल सकती।

7 फेरों से ठीक पहले मंडप में पहुंची युवती, बोली-'मेरे पेट में पल रहा है दूल्हे का बच्चा', जानिए फिर क्या हुआ?

ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

स्नेहलता ने बताया कि सोलापुर में एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान डिस्कशन टेबल पर अक्सर चर्चा में दोनों साथ ही होते थे। तभी एक-दूसरे के करीब आए। मैंने इनमें एक अच्छा इंसान देखा। फिर हमारी अच्छी दोस्ती हो गई। बाहर घूमने भी जाने लगे थे। प्रेम विवाह करने में दोनों के घर वाले शुरुआत में राजी नहीं हुए थे, मगर फिर मान गए।

RAS अधिकारी ने लौटाए दहेज में मिले 11 लाख रुपए व कार, भर आई दुल्हन के पिता की आंखें, VIDEORAS अधिकारी ने लौटाए दहेज में मिले 11 लाख रुपए व कार, भर आई दुल्हन के पिता की आंखें, VIDEO

सबके कहते थे उसकी किडनी खराब है

सबके कहते थे उसकी किडनी खराब है

स्नेहलता के मुताबिक ओपी से रिलेशन में आने के चार साल बाद इनकी एक किडनी खराब हो गई थी। जिसके बारे में मेरे घर वालों को भी पता था। खुद ओपी अपनी किडनी से संबंधित बीमारी का तर्क देकर मुझे किसी और शादी करने को कहते थे, मगर मैंने हमेशा सकारात्मक सोचा और वर्ष 2009 में इन्हीं से शादी की। तब परिवार व रिश्तेदारी में हर किसी ने कहा कि उनकी तो किडनी ​खराब है शादी करने की हिम्मत कैसे कर ली।

Barmer : NRI के पिता की इलाज न मिलने से मौत, बेटे ने कहा- 50 लाख टैक्स देने के बाद भी नहीं मिला वेंटिलेटरBarmer : NRI के पिता की इलाज न मिलने से मौत, बेटे ने कहा- 50 लाख टैक्स देने के बाद भी नहीं मिला वेंटिलेटर

दोस्तों की मदद से की लव मैरिज

दोस्तों की मदद से की लव मैरिज

अपनी प्रेमी कहानी के बारे में ओपी डूडी बताते हैं कि महाराष्ट्र के सोलापुर में बीता मेरे जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा था। मुझे साथ में ही एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही स्नेहलता से मोहब्बत हो गई थी। दोनों शादी करना चाहते थे। परिवार नहीं माने तो एमबीबीएस के ही हमारे चार अन्य दोस्तों की मदद से शादी कर पाए।

Comments
English summary
Barmer Dr Op dudi Dr snehlata Love Story Start From mbbs college solapur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X