राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नागौर में बैंक लूट : बैंक स्टाफ को बंधक बनाकर तीन युवक लूट ले गए 15 लाख रुपए, देखें LIVE वीडियो

Google Oneindia News

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले के जायल थाना इलाके के तरनाऊ गांव मे लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना सुबह उस वक्त की है जब तरनाऊ के ग्रामीण मरुधर बैंक में मैनेजर सहित स्टाफ ने आकर काम-काज शुरू ही किया था। उसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक हथियारों के साथ बैंक में घुसे और मैनेजर सहित बैंक में मौजूद अन्य स्टाफ और ग्राहकों को पिस्टल तानकर, बैंक के एक कमरे में ले जाकर बंधक बना लिया और लूटेरों ने इसके बाद बैंक में रखे गए करीब 15 लाख रुपए ले गए।

लुटेरों ने ग्राहकों को भी नहीं बख्शा

लुटेरों ने ग्राहकों को भी नहीं बख्शा

लुटेरों ने ग्राहकों को नहीं बख्शा और उनके पास भी जितनी रकम थी। वो भी लूट ली और मौके से फरार हो गए। लूट की वारदात की खबर फैलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया। ग्रामीण मरुधर बैंक तरनाऊ में हुई लूट की वारदात की खबर मिलने पर जायल थानाधिकारी व सीओ जायल हजारीराम मौके पर पहुंचे और बैंक के कमरे में बंद मैनेजर भंवरलाल व अन्य लोगों को बाहर निकाला गया।

 नागौर जिले में ए श्रेणी की नाकेबंदी

नागौर जिले में ए श्रेणी की नाकेबंदी

नागौर जिला पुलिस ने पूरे जिले भर में ए श्रेणी की नाकेबंदी करवाई गई है, लेकिन बदमाशों का अब तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने लूट की वारदात के बारे में जानकारी जुटाई और बैक में लगे CCTV के कैमरों को खंगाला।

 नागौर एसपी श्वेता धनकड़ भी मौके पर

नागौर एसपी श्वेता धनकड़ भी मौके पर

जायल वृत्ताधिकारी हजारी राम ने बताया कि तीनों लूटेरों की उम्र 20 से 25 साल है। आरोपी बाइक पर सवार होकर बैंक पहुंचे थे। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। नागौर एसपी श्वेता धनकड़ भी मौके पर पहुंची।

जिस बैंक से लिया लोन उसी से लूटे एक करोड़, मैनेजर के 281 KM के दूर बैठे जीजा ने 7 मिनट में भेजी पुलिसजिस बैंक से लिया लोन उसी से लूटे एक करोड़, मैनेजर के 281 KM के दूर बैठे जीजा ने 7 मिनट में भेजी पुलिस

Comments
English summary
Bank loot in Nagaur: Three youths robbed 15 lakh rupees by taking bank staff hostage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X