राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बाइक से दुनियाभर में घूमने वाले बेंगलुरु के किंग रिचर्ड श्रीनिवासन की राजस्थान में ऊंट से टकराकर मौत

Google Oneindia News

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां ऊंट की टक्कर के बाद जाने माने बाइकर किंग रिचर्ड श्रीनिवासन की मौत हो गई। वे बेंगलुरु के रहने वाले थे। दुर्घटना बुधवार रात को जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपमंडल की है। रिचर्ड अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर जैसलमेर जा रहे थे। रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल के सामने अचानक एक ऊंट आ गया, जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और रिचर्ड के सिर में गंभीर चोट लगी।

दौरा 23 जनवरी को बेंगलुरु में संपन्न होना था

दौरा 23 जनवरी को बेंगलुरु में संपन्न होना था

जैसलमेर जिले के संगरूर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल सोनाराम भाटी ने बताया कि हादसे की सूचना रिचर्ड के परिजनों को दी गई। जिस पर वे जैसलमेर पहुंचे और गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जैसलमेर के दौरे में रिचर्ड के साथ बेंगलुरु के नारायण और चेन्नई के डॉ. विजय और वेणुगोपाल थे। उन्होंने कहा कि उनका दौरा 23 जनवरी को बेंगलुरु में संपन्न होना था। रिचर्ड अपनी टाइगर 800 बाइक से बेंगलुरु और एशिया, यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के महाद्वीपों से कई अभियान चलाए थे। उन्होंने हाल ही में बीएमडब्ल्यू जीएस में अपग्रेड किया था और अफ्रीका में एक अभियान पर जाने की योजना बना रहे थे।

37 देशों की यात्रा कर चुके थे श्रीनिवासन

37 देशों की यात्रा कर चुके थे श्रीनिवासन

श्रीनिवासन बेंगलुरु से 8000 किलोमीटर की यात्रा पर निकले थे। इसी यात्रा के बीच में राजस्थान का जैसलमेर भी एक पड़ाव था। 45 वर्षीय श्रीनिवासन अपने माता-पिता पत्नी एक बेटे और बेटी के साथ रहते थे। वे अब तक पांच महाद्वीपों सहित कुल 37 देशों की यात्रा अपनी मोटरसाइकिल से कर चुके थे। इस दौरान उन्होंने 65000 किलोमीटर का सफर तय किया था।

 कौन थे राजा रिचर्ड श्रीनिवासन

कौन थे राजा रिचर्ड श्रीनिवासन

बता दें कि बेंगलुरु के 45 वर्षीय रिचर्ड श्रीनिवासन एक बिजनेसमैन थे। उन्हें बाइक राइडिंग का शौक शुरू से ही था। श्रीनिवासन ने अपने पिछले बर्थडे के ठीक 1 दिन पहले अपने cross-country बाइकिंग का अभियान पूरा किया था। इस बीच उन्होंने तीन महाद्वीपों और 15 देशों में अपनी बाइक दौड़ाई थी। उन्होंने 5 महीने में यूएस, मेक्सिको, ग्वाटेमाला, होंडुरास, चिल्ली और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों की यात्रा अपनी बाइक से की थी।

क्या बिना परीक्षा दिए IAS बनी लोकसभा स्पीकर की बेटी Anjali Birla?, जानिए वायरल हो रहे दावे की हकीकतक्या बिना परीक्षा दिए IAS बनी लोकसभा स्पीकर की बेटी Anjali Birla?, जानिए वायरल हो रहे दावे की हकीकत

Comments
English summary
Bangalore's King Richard Srinivasan died in Jaisalmer Rajasthan in Bike camel Accident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X