राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Churu Murder : राजस्थान में बजरंग दल के नेता की हत्या, बदमाशों ने सबके सामने दागीं ताबड़तोड़ गोलियां

Google Oneindia News

Churu News in Hindi, सादुलपुर। राजस्थान के चूरू जिले में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी व बजरंग दल ( Bajrang Dal Leadr Murder Churu ) के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन बदमाशों ने उन पर ताबड़फोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे उन्होंने मौके पर ही तोड़ दिया। फिलहाल हत्या की वजह सामने नहीं आई है, मगर पुलिस इसे शुरुआती जांच के आधार पर आपसी रंजिश का मामला मान रही है।

<strong>अलवर फिर शर्मसार: अब सरकारी अस्पताल में एम्बुलेंस 108 के चालक ने दिखाई हैवानियत </strong>अलवर फिर शर्मसार: अब सरकारी अस्पताल में एम्बुलेंस 108 के चालक ने दिखाई हैवानियत

Bajrang Dal Leader Surendra dariya Murder in Sadulpur Churu

जानकारी के अनुसार चूरू जिले के सादुलपुर कस्बे में पिलानी मोड पर गणगौरी चौक के पास ट्रांसपोर्ट व्यापारी सुरेन्द्र जड़िया का कार्यालय है। यहां से 300 मीटर दूर ही सादुलपुर पुलिस थाना भी है। गुरुवार रात आठ बजे सुरेन्द्र जड़िया अपने कार्यालय के सामने कुर्सी पर बैठा था। इसी दौरान तीन-चार बदमाश पैदल ही आए और आते ही सुरेन्द्र पर अंधाधुंध फायरिंग कर डाली। गोली लगने से 38 वर्षीय सुरेन्द्र ने मौके पर दम तोड़ दिया। हालांकि उन्हें घटना के बाद निजी नर्सिंग होम ले जाया गया था, मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

Bajrang Dal Leader Surendra dariya Murder in Sadulpur Churu

राघा बड़ी के रहने वाले थे सुरेन्द्र

सादुलपुर में गोली मार हत्या किए जाने वाले सुरेन्द्र जड़िया उर्फ ढिलिया मूलरूप से चूरू जिले के गांव राघा बड़ी के रहने वाले थे। बजरंग दल के प्रमुख कार्यकर्ता व प्रखंड संयोजक भी थे। एएसपी नरेंद्र मीणा के अनुसार सुरेन्द्र सिंह की हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए सादुलपुर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करवाई थी, मगर देर रात तक आरोपियों का पता नहीं चल पाया। रात साढ़े नौ बजे चूरू एसपी ने भी मौका मुआयना किया।

एक दर्जन से अधिक गोलियां मारी
बताया जा रहा है कि तीन से चार युवक पैदल ही आए थे और उन्होंने सुरेन्द्र जड़िया पर करीब एक दर्जन गोलियां चलाई, जो शरीर में कई जगहों पर लगी। घटनास्थल पर पुलिस को कारतूस के खौल व एक मैगजीन भी मिली है। बता दें कि सुरेन्द्र खुद हत्या का आरोपी था। उस पर जनवरी 2016 को बीकानेर के बीसवाल थाना अंतर्गत राघा छोटी निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसाई करतार सिंह की हत्या का भी आरोप लग चुका है।

Comments
English summary
Bajarang Dal Leader Surendra dariya Murder in Sadulpur Churu
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X