राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लव मैरिज के लपेटे में आईं Lady SHO, युवती बोली-'प्यार करती हूं इसलिए की प्रेमी से शादी, नहीं किया गुनाह'

फिर विवादों में बाड़मेर की पुलिस "युवती" ने मर्ज़ी से शादी की लेकिन "Lady SHO" ने कहा "घर वालों के साथ जाओ "SP" ने हटाया

By दुर्गसिंह राजपुरोहित
Google Oneindia News

बाड़मेर। राजस्थान की बाड़मेर पुलिस फिर से विवादों में है। इस बार का विवाद लव मैरिज से जुड़ा है। लपेटे में बाड़मेर का कल्याणपुर थाना आया है। थानाधिकारी माया पंडित को बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा ने लाइन हाजिर कर दिया है।

युवती ने की लव मैरिज

युवती ने की लव मैरिज

दरअसल, बाड़मेर कल्याणपुर पुलिस थाने में एक मामला आया था, जिसमें युवती ने अपनी मर्जी से पसंद के लड़के से शादी कर ली थी। युवती के परिजन इससे नाराज थे। उन्होंने कल्याणपुर पुलिस थाना की एसएचओ माया पंडित से शिकायत की। युवती की तलाश को लेकर उसके परिजन व पुलिस के बीच कथित रूप से डील होने के भी आरोप हैं।

 हिरासत में रखा, कोर्ट में नहीं किया पेश

हिरासत में रखा, कोर्ट में नहीं किया पेश

बाड़मेर के कल्याणपुर थाना एसएचओ माया पंडित ने युवती को किसी स्थान से दस्तयाब किया और उसे थाने में हिरासत में रखा। आरोप है कि युवती को पुलिस थाने में रखने के दौरान नियम कायदों का उल्लंघन भी किया गया। उसे 24 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट के सामने पेश तक नहीं किया गया।

 उच्चाधिकारियों के दखल के बाद युवती रिहा

उच्चाधिकारियों के दखल के बाद युवती रिहा

थाना प्रभारी पर ये भी आरोप हैं कि उन्होंने युवती को हिरासत में रखने के संबंध में उच्चाधिकारियों तक कोई कोई जानकारी नहीं दी। जब इस बात की खबर अधिकारियों को पहुंची तो उनके दखल के बाद महिला थाना अधिकारी को तुरंत युवती को सुरक्षित उसके इच्छा अनुसार ले जाने के लिए कहा गया।

 युवती ने की उच्चाधिकारियों से शिकायत

युवती ने की उच्चाधिकारियों से शिकायत

पुलिस थाने से निकलने के बाद युवती ने बाड़मेर के पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की कि वो बालिग है। अपनी मर्जी से पसंद के लड़के से शादी की है। कोई गुनाह नहीं किया। इसके बावजूद कल्याणपुर थाना एसएचओ माया पंडित ने उस पर शादी को तोड़कर वापस परिजनों के साथ जाने का दबाव बनाया।

 कल्याणपुर के नए एसएचओ होंगे महेश ढाका

कल्याणपुर के नए एसएचओ होंगे महेश ढाका

घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर के जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने इसे बेहद गम्भीरता से लिया और SHO माया पंडित को लाइन हाजिर कर दिया। मीडिया से बातचीत में बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा ने कहा कि 'पूर्व में भी SHO की शिकायतें आई हैं। यह प्रकरण भी बेहद गम्भीर है। कार्रवाई की सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं देना और इस तरह की हिरासत अथवा गिरफ्तारी के सम्बंध में दिए गए निर्देशों की पालना नहीं करना लापरवाही हैं। इसलिए एसएचओ माया पंडित को लाइन हाजिर कर उनकी जगह प्रभार महेश ढाका को दिया गया है।

Twitter पर ट्रेंड कर रही राजस्थानी पगड़ी, पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने शुरू की #SafaWithTwitter मुहिमTwitter पर ट्रेंड कर रही राजस्थानी पगड़ी, पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने शुरू की #SafaWithTwitter मुहिम

Comments
English summary
Badmer love story : Kalyanpur SHO Transferred in Police Line after Love Marriage Case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X