राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Viral Video : राजस्थान में महिला सरपंच को अतिक्रमी ने यूं JCB से लटकाकर हवा में झुलाया, जानिए क्यों?

By गणपतसिंह मांडोली
Google Oneindia News

जालोर। वीडियो राजस्थान के जालोर जिले की मांडवला ग्राम पंचायत का है। पूरी घटना एक अतिक्रमी की दबंगई की है। इसमें अतिक्रमण रोकने गई एक महिला सरपंच और वार्ड पंच की जान पर बन आई। अतिक्रमी ने सरपंच की गाड़ी पर जेसीबी चढ़ा दी। यही नहीं ब​ल्कि खुद सरपंच को जेसीबी से लटकाकर हवा में झुला दिया। पूरे वाक्ये का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

22 अगस्त को हटाया था अतिक्रमण

22 अगस्त को हटाया था अतिक्रमण

पंचायत में आवलोज मार्ग पर एक भूखंड है। जिस पर अतिक्रमण हो रखा था। 22 अगस्त 2019 को ग्राम पंचायत मांडवला द्वारा अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन 2 दिन पूर्व ही कथित अतिक्रमी वागा राम ने फिर से यहां पर निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। सरपंच रेखा देवी ने विरोध जताया। इस मामले में बुधवार को जालोर थाने में प्रकरण भी दर्ज करवाया था। जिसमें बताया गया था कि वागाराम द्वारा मनमर्जी से फिर से इस क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है तथा पंचायत का बोर्ड भी यहां से तोड़ दिया गया है। पुलिस ने यह प्रकरण दर्ज कर लिया।

शादी में एनवक्त पर दूल्हे की मौत, बारात रवानागी के समय निकली शवयात्राशादी में एनवक्त पर दूल्हे की मौत, बारात रवानागी के समय निकली शवयात्रा

अतिक्रमण रुकवाने आईं थी सरपंच

अतिक्रमण रुकवाने आईं थी सरपंच

गुरुवार सवेरे सरपंच रेखा देवी व वार्ड पंच हरकी देवी अन्य लोगों के साथ मांडवला में आवलोज रोड पर अतिक्रमण वाली जगह पहुंची और अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई शुरू की। सरपंच का आरोप है कि जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही थी तब वागा राम भी जेसीबी लेकर वहां पहुंच गया। वह विरोध जताने लगा। इस दौरान उसने सरपंच पर जेसीबी चढ़ाने का प्रयास किया। उसने सरपंच की गाड़ी को जेसीबी से टक्कर मार दी। तब गाड़ी में वार्ड पंच हरकी देवी मौजूद थी।

सरपंच ने गाड़ी के टक्कर मारने का जताया था विरोध

सरपंच ने गाड़ी के टक्कर मारने का जताया था विरोध

मारने के दौरान सरपंच रेखा चौधरी ने विरोध जताया। इस दौरान वह स्वयं जेसीबी के सामने आ गई और उसे पीछे धकेलने का प्रयास किया। इस दौरान जेसीबी संचालक ने सरपंच पर जेसीबी चढ़ाने का प्रयास किया। घटनाक्रम में सरपंच जेसीबी के अगले हिस्से को पकड़ा तो जेसीबी संचालक ने उसे हिस्से ऊपर उठा दिया। उसके साथ ही सरपंच भी ऊपर की ओर लटक गई।

 पुलिस गंभीर नहीं-सरपंच

पुलिस गंभीर नहीं-सरपंच

सरपंच रेखा चौधरी ने बताया कि मौके पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान आरोपी ने उसके उपर जेसीबी चढ़ाई और मेरी गाड़ी को भी टक्कर मारी, जिसमें वार्ड पंच हरकी देवी मौजूद थी। पुलिस द्वारा मामले में उचित कार्रवाई नहीं करने के कारण हालात बिगड़ रहे हैं।

आरोपी मौके से फरार
जालौर सीआई बाग सिंह का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान वागा राम ने सरपंच की गाड़ी को जेसीबी से टक्कर मारी और सरपंच पर भी जेसीबी चढ़ाने का प्रयास किया है। आरोपी मौके से फरार है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पुलिस इमदाद नहीं मांगी गई थी।

Comments
English summary
Attack on sarpanch with jcb Mandawala village in jalore Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X