राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र को 70 साल जिंदा रखा, तभी मोदी आज प्रधानमंत्री हैं: अशोक गहलोत

Google Oneindia News

सीकर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कांग्रेस की बड़ाई की। गहलोत ने कहा, देश में कांग्रेस ने 70 साल तक लोकतंत्र को जिंदा रखा। तभी नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने अपने राज में क्या किया? गहलोत ने यह बयान सीकर में दिया। शनिवार को वे सीकर नगर परिषद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने गए थे। इस दौरान स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला।

''ऐसी भाषा का प्रयोग करते किसी को नहीं देखा''

''ऐसी भाषा का प्रयोग करते किसी को नहीं देखा''

स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा, ''ऐसा लग रहा है जैसे मज्मेशाही का जमाना आ गया है। वो तालियां बजवा रहे हैं और लोकतंत्र का मजाक बनाकर राज कर रहे हैं। अबतक देश में कई प्रधानमंत्री बने हैं, लेकिन ऐसी भाषा का प्रयोग करते किसी को नहीं देखा।''

'' नवलगढ़ रोड की डीपीआर तैयार है''

'' नवलगढ़ रोड की डीपीआर तैयार है''

इस कार्यक्रम में जिले के विधायकों की मांगों का जवाब देते हुए गहलोत ने योजनाओं से जुड़ी बात भी कीं। उन्होंने कहा कि नवलगढ़ रोड की डीपीआर तैयार है। जल्द ही बरसाती पानी के निकासी की व्यवस्था होगी।

''ऑडिटोरियम हर जिला मुख्यालय पर बने'

''ऑडिटोरियम हर जिला मुख्यालय पर बने'

बकौल गहलोत, ''हमारी सरकार पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन के लिए काम कर रही है। इससे पहले कार्यकाल में भी खूब काम किए थे। अब चाहते हैं कि ऑडिटोरियम हर जिला मुख्यालय पर बनने चाहिए।''
इस दौरान कार्यक्रम में शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद डाेटासरा, पूर्व मंत्री राजेन्द्र पारीक आदि भी मौजूद रहे।

पढ़ें: मंत्री ने ही उड़ाया गहलोत का मजाक, कहा-सीएम साहब आप कहेंगे तो चुनाव जिता दूंगा और हरा भी दूंगापढ़ें: मंत्री ने ही उड़ाया गहलोत का मजाक, कहा-सीएम साहब आप कहेंगे तो चुनाव जिता दूंगा और हरा भी दूंगा

Comments
English summary
Ashok Gehlot target on narendra modi rajasthan latest news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X