राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान: अस्पताल से गायब हुआ बच्चा, पांच मिनट बाद ही मिला गेट के बाहर फर्श पर

Google Oneindia News

अजमेर। राजस्थान के अजमेर स्थित महिला अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का आलम देखने को मिला है। इस बार एक दिन के नवजात को एक महिला चोर वार्ड से चुरा कर ले गई और इसकी अस्पताल के कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगी। हालांकि 5 मिनट बाद ही चुराया गया बच्चा नर्सरी वार्ड के बाहर मिल गया। आपको बता दें कि सेना में तैनात ग्वालियर निवासी राजपाल की पत्नी सपना की 11 अक्टूबर को जनाना अस्पताल में डिलीवरी हुई थी जिसमे उसने एक बेटे को जन्म दिया था।

राजस्थान: सेना के जवान का नवजात बेटा अस्पताल से हुआ चोरी, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना

राजपाल ने बताया कि 12 अक्टूबर की सुबह 3 बजकर 26 मिनट पर एक ग्रामीण परिवेश की महिला न्यू गायनिक वार्ड में आई और उसका बच्चा उठाकर ले गई। उसकी पत्नी ने जब राजपाल को सूचित किया तो वह वार्ड में आया और स्टॉफ को जगाकर सभी दरवाजे बंद करके चोर को पकड़ने की बात कही। चोरी की सूचना से अस्पताल का स्टॉफ हरकत में आया और बाहर निकलने के सभी गेट बंद कर दिए गए। 5 मिनट बाद ही उसका बेटा नर्सरी के बाहर कपड़े में लिपटा मिला।

शातिर थी महिला
जिस महिला ने बच्चे को चुराया वह सीसीटीवी में भी कैद हो गई। महिला ने घूंघट कर रखा था जिससे उसका चेहरा नजर नहीं आया। वह महिला इतनी शातिर थी कि उसने बच्चे को चुराते ही उसके कपड़े भी बदल दिए जिससे कि लोग बच्चे की पहचान ना सके।

राजस्थान: सेना के जवान का नवजात बेटा अस्पताल से हुआ चोरी, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना

बेटा-बेटी का हो सकता है चक्कर
राजपाल के बेटे को जिस महिला ने चुराया उसने बच्चे का टैग भी हटा दिया और बच्चे के पास से जयश्री नामक महिला की बेटी का टैग मिला। इससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि महिला की परिचित या रिश्तेदार को बेटी हुई हो और वह उसे बदलना चाह रही थी। आर्मी मैन की सजगता ने आरोपी महिला के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

पुलिस में नहीं की शिकायत
मामले में जब क्रिश्चयनगंज थानाधिकारी लिखमाराम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बच्चा मिल जाने के कारण परिजनों ने रिपोर्ट देने से इंकार कर दिया। चौकी के स्टॉफ ने परिजनों से शिकायत के लिए कहा भी था लेकिन परिवार वाले कोई कार्रवाई नहीं चाह रहे। फिर भी महिला के हुलिए के आधार पर तलाश की जा रही है, जिससे कि भविष्य में ऐसी घटना ना हो।

ये भी पढ़ें:- महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची कंगना, सेल्फी लेने वालों की लगी भीड़ये भी पढ़ें:- महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची कंगना, सेल्फी लेने वालों की लगी भीड़

Comments
English summary
army man son got theft from hsopital in ajmer video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X