राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आनंदपाल पर बनी वेब सीरीज 'रंगबाज फिर से', कहानी में कई मर्डर और पॉलिटिकल कनेक्शन भी आएगा नजर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजस्थान में सबसे खतरनाक गैंगस्टर रहे आनंदपाल सिंह पर वे​ब सीरीज बनी है, जो इसी साल 20 दिसम्बर को रिलीज होगी। 'रंगबाज फिर से' नाम की इस वेब सीरीज का ऑफिशियल ट्रेलर जारी हो चुका है। 'रंगबाज फिर से' में राजस्थान के मोस्ट वांटेड आंनदपाल सिंह के किरदार का नाम अमरपाल सिंह है, जिसे जिमी शेरगिल निभा रहे हैं। खास बात यह है वेब सीरीज रंगबाज फिर से में जिमी को आनंदपाल के लुक में ही दिखाया गया है। वह काले जैकेट, हैट, हाथ एके-45 और अन्य हथियार थामे नजर आता है।

कुछ ऐसी है 'रंगबाज फिर से' की स्टोरी

कुछ ऐसी है 'रंगबाज फिर से' की स्टोरी

आनंदपाल मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला था। इसलिए 'रंगबाज फिर से' की स्टोरी में राजस्थान की पृष्ठभूमि दिखाई गई है। साथ ही आनंदपाल से जुड़े अपराधों और बदमाशों का भी जिक्र किया गया है। इसमें एक किरदार का नाम राजा फोगावट भी है। रंगबाज फिर से की पूरी कहानी आनंदपाल द्वारा रंगदारी वसूलने, उसका चुनाव मैदान में उतरने, अपने दुश्मनों को मौत के घाट उतारने और उसके पॉलिटिकल कनेक्शन के इर्द-गिर्द घूमती है।

RJS Result 2019 : चूरू के 5 युवक-युवतियां एक साथ बने जज, सभी ने एक साथ ही की पढ़ाईRJS Result 2019 : चूरू के 5 युवक-युवतियां एक साथ बने जज, सभी ने एक साथ ही की पढ़ाई

रंगबाज फिर से कुछ डॉयलोग

रंगबाज फिर से कुछ डॉयलोग

-रंगबाज तो खत्म हो सकता है पर शरीर में खून से भी तेज दौड़ने वाली रंगबाजी नहीं।
-पूरे राजस्थान में दबदबा है उसके नाम का। अमरपाल सिंह सरकार बनवा भी सकता है और गिरा भी सकता है।
-इस खेल में तीन खिलाड़ी हैं अमरपाल सिंह, राजा फोगावट और हम मतलब पुलिस।
-पेड़ की डाल काफी बड़ी हो जाती है ना तो तूफान आने से पहले उसे काट देना चाहिए। वरना बड़ी तबाही हो सकती है।

किन्नर नगीना बाई को राजस्थान निकाय चुनाव में 25 साल से कोई नहीं हरा पाया, जानिए वर्चस्व की वजहकिन्नर नगीना बाई को राजस्थान निकाय चुनाव में 25 साल से कोई नहीं हरा पाया, जानिए वर्चस्व की वजह

कौन था आनंदपाल सिंह

कौन था आनंदपाल सिंह

राजस्थान में आनंदपाल सिंह का नाम आतंक का पर्याय था। 31 मई 1975 को राजस्थान के नागौर जिले के लाड़नूं उपखंड के गांव सांवराद में निर्मल कंवर और हुकुम सिंह चौहान के घर जन्मे आनंदपाल सिंह की शादी 1992 में राज कंवर के साथ हुई। इनके बेटी योगिता कंवर चौहान व चरणजीत कंवर चौहान है।

आनंदपाल राजनीति में कॅरियर बनाना चाहता था, मगर अपराध की राह पकड़ ली। हत्या, लूट, डकैती जैसी कई संगीन वारदातों को अंजाम देने के चलते जेल चला गया। अजमेर की हाई सिक्यूरिटी जेल से नागौर कोर्ट में पेशी पर लाए जाने के दौरान 3 सितंबर 2015 को चालानी गार्ड को नशीली मिठाई खिलाकर फरार हो गया था।

आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर

आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर

पौने दो साल तक राजस्थान पुलिस आनंदपाल को पकड़ नहीं सकी। फरारी के दौरान आनंदपाल से पुलिस का सामना हुआ तो वह एके45 से फायर करके भाग गया। 2017 में राजस्थान पुलिस को इत्तला मिली कि आनंदपाल सिंह चूरू जिले के रतनगढ़ उपखंड के गांव मालासार में श्रवण सिंह के घर छुपा हुआ है। राजस्थान पुलिस की स्पेशल टीम ने 24 जून 2017 की आधी रात को श्रवण सिंह के घर पर कार्रवाई करके आंनदपाल सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया था।

Comments
English summary
Anandpal Singh Web Series Rangbaaz Phirse Story based on Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X