राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'फांसी का फंदा' डालकर बिजली विभाग पहुंचा रिटायर कर्मचारी, पूछा- क्यों आया इतना बिल?

Google Oneindia News

अजमेर। अजमेर के विद्युत वितरण निगम के हाथीभाटा स्थित टाटा पावर के कार्यालय में पूर्व विद्युतकर्मी ने जमकर हंमामा किया। फांसी का फंदा लगाकर पहुंचे विद्युतकर्मी ने बिजली का बिल अधिक आने का रोष जताया। उसने बिल की राशि कम नहीं करने पर कार्यालय में ही आत्महत्या करने की धमकी तक दे डाली।

ajmer retired employee of electricity department tried to attempt extreme attempt

अजमेर के अंदरकोट निवासी अनवर मौहम्मद ने बताया कि वह विद्युत विभाग से रिटायर्ड है। उसके घर में सुख सुविधा के साधन नहीं होने के बावजूद भी बिजली का बिल साढ़े 6 हजार रूपये आया है जो कि वह भरने में असमर्थ है। पूर्व में कई बार वह टाटा पावर के अधिकारियों से बिल अधिक आने की शिकायत कर चुका है लेकिन कोई भी उसकी सुनवाई नहीं कर रहे साथ ही उसे आज कनेक्शन काटने तक का नोटिस दे दिया जिससे वह बहुत परेशान हो गया। आज फांसी का फंदा लगाकर टाटा पावर के कार्यालय पहुंचा और अधिकारियों से साफ कहा कि या तो बिल की राशि कम करें अन्यथा वह कार्यालय में ही फांसी के फंदे पर झूलेगा। उसकी धमकी से सभी अधिकारी व कर्मचारी सकते में आ गए। अनवर को बिल कम करने का आश्वासन देकर घर भेजा।

दो दिन से नहीं खाया खाना
अनवर मौहम्मद की मानें तो बिजली के अधिक बिल के कारण घर में सभी परेशान है। किसी ने दो दिन से खाना तक नहीं किया है। अनवर ने कहा कि जब तक सरकार बिजली विभाग को चला रही थी तब कभी भी उसके यहां इतनी अधिक राशि नहीं आई। उसने खुद ने इसी विभाग पूरा जीवन दिया है लेकिन जब से टाटा पावर के हाथ में व्यवस्थाएं आई हैं तब से हर कोई परेशान हैं।

बिल राशि सही
इस संबंध में टाटा पावर के आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि अनवर मोहम्मद के बिल की शिकायत पूर्व में भी आई थी। इसकी पूरी जांच करवाई गई, मीटर को भी चेक करवा लिया गया लेकिन कहीं कोई फॉल्ट नहीं मिला है। बिल की राशि विद्युत उपभोग के आधार पर ही आई है। इसके बावजूद भी मीटर को लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा और फिलहाल कनेक्शन भी नहीं काटा जाएगा।

ये भी पढे़ं- नवरात्र में मां दुर्गा के भक्त ने ली जीवित समाधि, निकालकर भेज दिया गया जेलये भी पढे़ं- नवरात्र में मां दुर्गा के भक्त ने ली जीवित समाधि, निकालकर भेज दिया गया जेल

Comments
English summary
ajmer retired employee of electricity department tried to attempt extreme attempt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X