राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यात्रियों का टिकट चेक करना पड़ा महंगा, टीटीई को धक्का देकर ट्रेन से नीचे फेंका

Google Oneindia News

अजमेर। अजमेर के मदार स्टेशन पर टीटी को रेलयात्रियों से टिकट मांगना महंगा पड़ गया। दो यात्रियों ने टीटी को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया और मारपीट तक की। एक यात्री को तो पकड़ लिया जबकि दूसरा टीटीई के रूपये छीनकर फरार हो गया।

ajmer passenger thrown TTE out of the train

अजमेर में कार्यरत टीटीई राजेन्द्र कुमार भोपरिया ने बताया कि वह शनिवार को ड्यूटी पर था। अजमेर सियालदाह ट्रेन की चेकिंग के लिए वह और उसके चार साथी मदार स्टेशन गए थे। यहां सामान्य श्रेणी के कोच में चैकिंग के दौरान दो नवयुवकों से टिकट मांगा तो उन्होंने लघुशंका करके आने की बात कही। इस पर उन्होंने पहले टिकट दिखाने को कहा। यह बात दोनों को नागवार गुजरी। उन्होंने कहा कि टिकट नहीं है और ना ही जुर्माना राशि देंगे।

बातों-बातों में उन्होंने टीटीई को घसीटकर उसे ट्रेन के बाहर धक्का दे दिया, जिससे वह काफी दूरी तक ट्रेन के साथ घिसटते रहे। एक अन्य रेलयात्री ने जैसे तैसे उन्हें बचाया। इसके बाद ट्रेन को रुकवाया गया। इसके बाद भी दोनों रेलयात्रियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी और पब्लिक के सामने उसके साथ मारपीट की। एक साथी तो रेलवे की ईएफटी और एक हजार एक सौ दस रूपए लेकर फरार हो गया जबकि दूसरे साथी को पकड़ लिया गया और जीआरपी थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। जीआरपी थाने में भी मामले की शिकायत दी गई। जीआरपी थाने के उपनिरीक्षक महेश जोशी ने कहा कि टीटी राजेन्द्र भोपरिया की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके भरतपुर निवासी मानवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके साथी शैलेन्द्र सिंह की तलाश की जा रही है।

Comments
English summary
ajmer passenger thrown TTE out of the train
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X