राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

54 साल के शख्स को FB पर दिल दे बैठी 19 साल की लड़की, एक रात मिलने का किया फैसला, फिर...

By हेमेन्द्र कुमार शर्मा
Google Oneindia News

सवाईमोधापुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास पांच जनवरी को नाले में युवती का शव मिलने के मामले की गुत्थी सुलझ गई है। पूरे मामले के तार अजमेर जिले के नसीराबाद और टोंक जिले के देवली से जुड़े हुए हैं। यह कहानी फेसबुक पर शुरू हुई और युवती की हत्या के साथ ही खत्म हो गई, लेकिन इस बीच पूरी स्टोरी इतनी उलझी कि इसे सुलझाने में पुलिस को पांच दिन लग गए।

सवाई माधोपुर में हुई हत्या

सवाई माधोपुर में हुई हत्या

सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के अनुसार 5 जनवरी को रेलवे स्टेशन पर युवती का शव मिला था। उसकी शिनाख्त अजमेर जिले की नसीराबाद की 19 वर्षीय नर्सिंग छात्रा के रूप में हुई। वह छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इस ब्लाइंड मर्डर की जांच में पता चला कि युवती की हत्या रेलवे में डी ग्रुप में तैनात धर्मेन्द्र शर्मा ने की थी। पुलिस ने धर्मेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शुरुआत में यह नहीं पता चल पाया था कि युवती सवाई माधोपुर किस लिए आई थी।

ससुर ने मामूली बात पर बहू को कुल्हाड़ी से काट डाला, मर्डर की पूरी स्टोरी है चौंकाने वालीससुर ने मामूली बात पर बहू को कुल्हाड़ी से काट डाला, मर्डर की पूरी स्टोरी है चौंकाने वाली

फेसबुक मैसेज ने खोला राज

फेसबुक मैसेज ने खोला राज

सवाई माधोपुर पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद ली तो पता चला कि युवती फेसबुक पर टोंक जिले के देवली निवासी अब्दुल हक उर्फ फिरोज से काफी समय से चैट करती थी। ​पुलिस जांच आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि अब्दुल हक उर्फ फिरोज 54 साल का है। वह युवती से 24 साल का युवक बनकर चैट करता था। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे। ऐसे में युवती उससे शादी करना चाहती थी और उससे मिलने आ गई।

 सवाईमाधोपुर निवासी बताया था अब्दुल हक ने

सवाईमाधोपुर निवासी बताया था अब्दुल हक ने

फेसबुक पर अब्दुल हक उर्फ फिरोज ने खुद को सवाई माधोपुर का रहने वाला बता रखा था। 4 जनवरी 2020 को युवती अजमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और कोटा होते हुए सवाई माधोपुर अब्दुल हक उर्फ फिरोज से मिलने आई। वह रात करीब आठ बजे सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। युवती के यहां आने के बाद अब्दुल हक उर्फ फिरोज पोल खुलने के डर से सवाई माधोपुर नहीं आया और अपना मोबाइल बंद कर लिया। इससे युवती परेशान हो गई।

 अपने रूम पर ले गया धर्मेन्द्र

अपने रूम पर ले गया धर्मेन्द्र

सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर युवती की मुलाकात पढ़ाना हाल ब्रह्मपुरी रेलवे कॉलोनी सवाई माधोपुर निवासी 30 वर्षीय धर्मेन्द्र (30) शर्मा से हुई। धर्मेन्द्र सवाईमाधोपुर में रेलवे में ग्रुप डी में प्वाइंटमैन के पद पर ​कार्यरत है। धर्मेन्द्र युवती को बहला फुसलाकर अपने रूम पर ले गया। वहां उसके साथ ज्यादती का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने मफलर से युवती का गला दबाकर हत्या कर दी और शव रूम के पास सूखे नाले में पटक दिया था।

Comments
English summary
Ajmer Girl Murder in Sawai madhopur, She loves 54 year old man of deoli Tonk
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X