Agnipath Scheme: मंगलवार को टोंक में होगा 'सत्याग्रह', सचिन पायलट ने किया Tweet
जयपुर, 27 जून। केंद्र सरकार की 'अग्निपथ स्कीम' का इस वक्त देश के कई राज्यों में जबरदस्त विरोध हो रहा है, कांग्रेस ने इस योजना के खिलाफ जबरदस्त तरीके से मोर्चा खोला हुआ है। इसी क्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट मंगलवार को निर्वाचन क्षेत्र टोंक में सत्याग्रह करने जा रहे हैं।

इस बारे में जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि 'युवाओं के भविष्य को अंधकारमय करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरुद्ध कल 27 जून को मेरे निर्वाचन क्षेत्र टोंक मे आयोजित सत्याग्रह मे सम्मिलित होकर युवाओं की आवाज बुलंद करूंगा। युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए इस संघर्ष मे कांग्रेस उनके साथ खड़ी है।'
अग्निपथ योजना के खिलाफ बीजेपी पर हमला बोला
इससे पहले भी उन्होंने अग्निपथ योजना के खिलाफ बीजेपी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि 'भाजपा सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे न किसी की सुनेंगे, न समझेंगे बस अपनी मर्जी से कुछ भी करेंगे। सरकार को समझना होगा कि फौज में सिर्फ नौकरी करने के लिए युवा नहीं जाते हैं।'
इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करके केंद्र पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि 'प्रधानमंत्री जी, आपके 'समय के साथ सुधार वाले फ़ायदों' के परिणाम देश की जनता हर दिन भुगत रही है।नोटबंदी, गलत GST, CAA, रिकॉर्ड महंगाई, रिकॉर्ड बेरोज़गारी, काले कृषि कानून और अब अग्निपथ से प्रहार। भाजपा का 'अच्छा' मतलब, देश के लिए घातक'।
युवाओं के भविष्य को अंधकारमय करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरुद्ध कल 27 जून को मेरे निर्वाचन क्षेत्र टोंक मे आयोजित सत्याग्रह मे सम्मिलित होकर युवाओं की आवाज बुलंद करूंगा।
युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए इस संघर्ष मे कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। pic.twitter.com/A7IONORBbE
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 26, 2022