राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लहू से भरी थाली के साथ अजीबोगरीब प्रदर्शन, बोले, 'तंग मत करो, खून पीना है तो ये लिजिए', देखें VIDEO

Google Oneindia News

भीलवाड़ा। कोरोना महामारी के बीच राजस्थान के भीलवाड़ा में अजीब मामला सामने आया है। यहां पर बिजली ​के बिल देख व्यापारियों व दुकानदारों को झटका लगा है। लॉकडाउन के चलते दो माह तक बंद रहे प्रतिष्ठानों के बिजली के बिल देखने के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया है।

दस-दस हजार रुपए के बिल आए

दस-दस हजार रुपए के बिल आए

दरअसल, हुआ यूं कि भीलवाड़ा में बिजली बिलों का काम निजी कम्पनी सिक्‍योर मीटर्स को दिया हुआ है। लॉकडाउन के बाद अब बिजली के बिल जारी हुए तो लोग राशि देखकर भड़क गए। उनका कहना है कि लॉकडाउन में दो माह तक बिजली का इस्तेमाल ही नहीं किया गया। फिर भी बिजली के बिल दस हजार रुपए तक आए हैं। इस मुद्दे को भीलवाड़ा विद्यार्थी परिषद् के छात्र-छात्राओं ने सिक्‍योर मीटर्स कम्पनी के कार्यालय पर अनूठा प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने अपना-अपना खून निकाल एक थाली में भरकर सिक्‍योर मीटर्स कम्‍पनी के अधिकारियों से उसे पीने का आग्रह किया।

 पुराने बिलों के हिसाब से भेजा नया बिल

पुराने बिलों के हिसाब से भेजा नया बिल

अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के विभाग सह संयोजक शंकर गुर्जर ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान बन्‍द दुकानों के भी सिक्‍योर मीटर्स कम्‍पनी ने बिजली के बिल पुराने बिलों के हिसाब से निकालकर भेज दिए। जब व्‍यापारी अपना व्‍यापार बन्‍द रखे हुए हैं तो ऐसे में वह दस-दस हजार रुपए के बिजली का बिल भर पाएगा।

 बिल माफ नहीं हुए तो उग्र आंदोलन करेंगे

बिल माफ नहीं हुए तो उग्र आंदोलन करेंगे

कम्पनी एक तरह से लोगों का खून चूस रही है। कम्पनी के अधिकारी किसी नर पिशाच से कम नहीं। ऐसे में परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपना-अपना खून निकालकर थाली में भरकर इनको पीने के लिए दिया है। अब भी सिक्‍योर कम्‍पनी बिलों में छूट नहीं देती है तो उग्र आन्‍दोलन किया जाएगा।

Rajasthan : जिस हत्याकांड की SHO विष्णुदत्त बिश्नोई कर रहे थे जांच, उसमें अब हुआ ये बड़ा खुलासा

Comments
English summary
After seeing bill peoples of Bhilwara presented a blood plate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X