राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दूल्हा-दुल्हन को पता ही नहीं था आज होगी शादी, सारे बाराती भी हो गए हैरान, किसी फिल्म से कम नहीं यह स्टोरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ना दूल्हा जानता था कि वो आज ही अपनी दुल्हन को घर ले आएगा और ना ही दुल्हन को इस बात का पता था कि वो आज ही अपने बाबुल के घर विदा हो जाएगी। यही नहीं बल्कि वर-वधू पक्ष के लोग भी इस बात से अनजान थे कि थोड़ी देर बाद ही उनका बेटा-बेटी सात फेरों के बंधने में बंध जाएंगे।

<strong>7 फेरे लेने के बाद दूल्हे को बैरंग लौटाया, विदाई के समय बोली दुल्हन-वापस ले जा बारात, नहीं करनी तुझसे शादी </strong>7 फेरे लेने के बाद दूल्हे को बैरंग लौटाया, विदाई के समय बोली दुल्हन-वापस ले जा बारात, नहीं करनी तुझसे शादी

बुहाना में चट मंगनी पट ब्याह

बुहाना में चट मंगनी पट ब्याह

किसी फिल्म की स्टोरी का सा यह मामला राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu Marriage) जिले की बुहाना तहसील का है। दरअसल, हुआ यह है कि बुहाना (Buhana) उपखण्ड के गांव हरिपुरा के प्रवीण का रिश्ता गांव देवलावास की सपना से तय हुआ। रविवार को गांव देवलावास में प्रवीण व सपना की सगाई का कार्यक्रम था, जिसमें दोनों परिवारों के खास लोगों ने शिरकत की।

 बिना दहेज व सादगीपूर्ण शादी

बिना दहेज व सादगीपूर्ण शादी

दुल्हन के भाई नवीन चौधरी ने बताया कि सगाई कार्यक्रम के दौरान दुल्हन के पिता सत्यपाल और दूल्हे के ताऊ के बीच सहमति हुई। दोनोंं ने बातों ही बातों के दौरान बिना दहेज की शादी व सादगीपूर्ण शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे दोनों पक्षों के लोगों ने स्वीकार कर लिया और तय किया कि क्यों ना किसी और दिन शादी करने की बजाय आज ही शादी भी कर लें।

<strong>Sikar Bride Kidnap Case: देहरादून में कोर्ट मैरिज करना चाहते थे अंंकित-हंसा, जानिए अब किसके साथ जाना चाहती है दुल्हन </strong>Sikar Bride Kidnap Case: देहरादून में कोर्ट मैरिज करना चाहते थे अंंकित-हंसा, जानिए अब किसके साथ जाना चाहती है दुल्हन


एकबारगी तो दोनों पक्षों के लोगों का सगाई के मौके पर ही शादी करने की बात अजीब लगी, मगर फिर हाथों-हाथ ही शादी का भी निर्णय ले लिया गया। प्रवीण व सपना की सगाई की रस्म पूरी होने के बाद ही दोनों की शादी कर दी गई है। चट मंगनी पट ब्याह की कहावत पूरी करने वाली सादगीपूर्ण की गई इस शादी की हर किसी ने सराहना की।

बान बैठाया, भात भी पहना

बान बैठाया, भात भी पहना

सगाई कार्यक्रम में दोनों की शादी का फैसला किए जाने पर कई व्यवस्थाएं हाथों-हाथ की गई। दूल्हे के लिए मंगवाई गई। बैंड बाजे का इंतजाम किया गया। दूल्हा-दुल्हन को बान बैठाया गया और दुल्हन के ननिहाल पक्ष के लोगों ने भात की रस्म पूरी की। प्रवीण की सगाई करने आए लोग ही उसके बाराती बन गए।

ये भी थे मौजूद

ये भी थे मौजूद

शादियों में फिजुलखर्ची रोकने का संदेश देने वाली इस शादी में धर्मपाल जांगिड़, पूर्व सरपंच नगेन्द्र जीणी, मास्टर दूलीचंद, विनोद काजला, हवासिंह, संदीप सागवान, सुनील पंकज डैला, महेन्द्र सिंह मान, मूलचंद नेहरा, रणवीर बलौदा, दलेसिंह नेहरा, राजबाला ओला समेत अनेक लोग मौजूद थे।

जानिए झुंझुनूं लोकसभा सीट का पूरा विवरण

Comments
English summary
Jhunjhunu Bride Groom was unknown about their wedding Day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X