राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ढाई साल बाद मिले जिगरी यार, शराब पीते पीते उस लड़की की बात चलते ही हुआ एक का मर्डर

Google Oneindia News

झुंझुनूं। राजस्थान में सीकर जिले के खंडेला की तिवाड़ी की ढाणी के युवक विक्रमजीत शर्मा की हत्या का झुंझुनूं पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही हत्या करने वाले युवक तंवरजी की कोठी वार्ड नंबर 11 उदयपुरवाटी निवासी ओम प्रकाश सैनी उर्फ बॉबी गिरफ्तार भी कर लिया है।

Accused Arrested in Blind murder case of Udaipurwati Jhunjhunu

गौरतलब है कि रविवार को उदयपुरवाटी में एक युवक की लाश मिली थी। युवक का चेहरा पत्थरों से बुरी तरह से कुचला हुआ था ताकि शिनाख्त नहीं हो सके। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने भी घटनास्थल का दौरा किया था। इस दौरान आस-पास जब पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो एक आईडी कार्ड मिला और इसके आधार पर युवक की शिनाख्त हो सकी थी।

<strong>पति की हत्या करके शव को दिनभर कूलर के आगे लिटाए रखा, जानिए क्यों?</strong>पति की हत्या करके शव को दिनभर कूलर के आगे लिटाए रखा, जानिए क्यों?

पुलिस के अनुसार दोनों युवक 3 साल पहले खास दोस्त है और एक लड़की को लेकर दोनों की दोस्ती में दरार पड़ गई थी। इसके बाद दोनों अलग अलग हो गए थे और इन ढाई साल साल के दरमियान कभी नहीं मिले थे। रविवार को यह दोनों वापस मिले और एक जगह बैठकर शराब पी। इसी दौरान पुरानी बात को लेकर वापस वाद विवाद हो गया और आरोपी युवक ने मृतक के सिर पर बीयर की बोतल मार दी।

Accused Arrested in Blind murder case of Udaipurwati Jhunjhunu

इससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया है तो उसके बाद पत्थरों से लगातार वार कर हत्या कर दी। इसके बाद मुंह पर भी पत्थरों से वार किए। इस तरह से शव मिलने से उदयपुरवाटी क्षेत्र में और पुलिस पर इसे खोलने को लेकर खासा दबाव था। कई तरह के एंगल से जांच कर रही थी पुलिस युवक के बैग से बच्चों के मनोरंजन के लिए बनाए गए 2000 के नकली नोट भी मिले थे।

<strong>राजस्थान के बूंदी में शाखा के दौरान RSS कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें वायरल VIDEO</strong>राजस्थान के बूंदी में शाखा के दौरान RSS कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें वायरल VIDEO

ऐसे में पुलिस इस एंगल से भी हत्याकांड का खुलासा करने में लगी थी कि कहीं लूट के लिए तो मर्डर नहीं हुआ है। आरोपी युवक पहले विक्रम के सम्पर्क में भी नहीं था और इसलिए पुलिस को उसे राउंडअप करने में खासी मुश्किल का सामना करना पड़ा। उनकी आपस में बातचीत भी नहीं होती थी। इसलिए मोबाइल कॉल रिकॉर्ड भी जांच की दिशा को आगे नहीं बढ़ा रहा था।

बाद में सीसीटीवी कैमरे में पुलिस को दोनों को साथ दिखाई दिए और उसके बाद ही पुलिस ने पूरा ध्यान इसी दिशा में केंद्रित कर दिया था। एसपी गौरव यादव ने बताया कि कब्रिस्तान के पास पड़ा मिला था, जिसके पास एक बैग भी पाया गया था। बैग में मिले पहचान पत्र के आधार पर मृतक की शिनाख्त हुई। अब उसकी हत्या के आरोप में उसी के दोस्त को गिरफ्तार किया है।

English summary
Accused Arrested in Blind murder case of Udaipurwati Jhunjhunu
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X