राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

घर में ही छुपा रहा 5 साल का बच्चा, डेढ़ घंटे तक पूरे गांव में तलाश करती रही पुलिस

Google Oneindia News

प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ में बच्चा गुम होने और डेढ़ घंटे बाद वापस मिलने का एक अनूठा मामला सामने आया है। दरअसल, प्रतापगढ़ पुलिस को गुरुवार सुबह सूचना मिली कि नवकार सिटी कॉलोनी स्थित शंकर लाल रैदास का पांच वर्षीय दोहिता जिज्ञास उर्फ कानू अपनी नानी के साथ उठा था और कुछ देर में गुम हो गया।

5 year old child Missing and found after one hours in kitchen

दोहिता के लापता हो जाने पर नाना-नानी के होश उड़ गए। कानू 15 दिन पहले ही अपनी नानी के घर आया था। पूरे गांव में उसकी तलाश की गई। पुलिस प्रशासन की जमकर परेड हुई, बाद में वो अपने ही घर में मिल गया।

बच्चे के गुम होने की सूचना पर प्रतापगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने पूरे घर का चप्पा-चप्पा छान मारा। छत पर पानी के टैंक तक को चेक किया, लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला। पुलिस थाने की मोबाइल और चेतक वाहनों को भी आसपास के एरिया में बच्चे की तलाश के लिए रवाना किया गया।

<strong>कबीर शर्मा बनकर की शादी, दुल्हन को फिर पता चला कि पति है 3 बच्चों का बाप इमरान खान</strong>कबीर शर्मा बनकर की शादी, दुल्हन को फिर पता चला कि पति है 3 बच्चों का बाप इमरान खान

प्रतापगढ़ एडिशनल एसपी गोवर्धनलाल भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी करवा दी। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद घर की एक बार फिर तलाशी ली गई। तब हैड कांस्टेबल नरपाल सिंह ने किचन को देखा तो किचन के गेट के पीछे छोटे-छोटे पांव दिखाई दिए। गेट को हटाकर देखा तो पीछे बच्चा छिपा था। बच्चे के मिलते ही घरवालों, आसपास के लोगों में और पुलिस टीम में खुशी की लहर दौड़ गई।

इसलिए छुपा बच्चा

बच्चे ने बताया कि वह उसने रात को बिस्तर में पेशाब कर दिया था। उसे डर था कि अब सुबह नाना-नानी गुस्सा होंगे और उसे डांटेंगे। इसी वजह से वह रसोई में दरवाजे के ​पीछे छुपकर बैठ गया था।

Comments
English summary
5 year old child Missing and found after one hours in kitchen
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X