राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फौजी पिता को 12 साल की बेटी का 'आखिरी सैल्यूट' देख कोई नहीं रोक पाया आंसू

Google Oneindia News

Sikar News, सीकर। आसमान भारत माता के जयकारों से गूंज रहा था। गिरवर सिंह अमर रहे के नारे भी लगाए जा रहे थे। इसी दौरान 12 साल की बेटी ने फौजी पिता को आखिरी सैल्यूट किया। यह पल बेहद भावुक और गमजदा था। पिता को बेटी की इस तरह की अंतिम विदाई देख कोई आंसू नहीं रोक पाया। हर किसी की आंखें नम कर देने वाला यह मामला राजस्थान के सीकर जिले के गांव खंडेलसर का है।

12 year old daughters Last Salute to BSF Jawan Girwar Singh shekhawat Sikar

दरअसल, सीकर (SIKAR) जिले के रानोली पुलिस थाना इलाके के गांव खंडेलसर निवासी गिरवर सिंह शेखावत (34) सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 73वीं बटालियन पंजाब में तैनात थे। वर्तमान में उनकी डयूटी प्रयागराज में लगी हुई थी। सोमवार सुबह अमृतसर के अजनाला के गांव गुज्जनपुरा के पास बीएसएफ के जवानों से भरी बस का एक्सीडेंट हो गया था। उसमें 16 अन्य जवानों के साथ गिरवर सिंह शेखावत भी सवार थे।

BSF jawan Girwar Singh Shekhwat

सिर में चोट लगने के कारण गिरवर सिंह की मौत हो गई थी। BSF Jawan Girwar Singh Shekhawat की पार्थिव देह बुधवार को घर पहुंची तो कोहराम मच गया। मां गुमान कंवर, पत्नी मनोहर कंवर, 12 वर्षीय बेटी विद्या कंवर, 8 वर्षीय बेटा नैतिक शेखावत व भाई मनोहर सिंह व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

8 किमी लम्बी कतार लगी
फौजी गिरवर सिंह के अंतिम दर्शन और उन्हें विदाई देने के लिए पूरा गांव उमड़ा। पार्थिव देह घर लाई जा रही थी तब करीब 8 किलोमीटर लम्बी कतार में लोग खड़े नजर आए। हाथ में तिरंगा लिए युवाओं का उत्साह देखते बना। रास्ते में बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग तक कतारबद्ध होकर खड़े दिखाई दिए। बेटी व बहन ने भी गिरवर सिंह शेखावत की पार्थिव देह को आखिरी सैल्यूट किया तो सबकी आंखें नम हो गईं। गांव के मुक्तिधाम में सैनिक सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Comments
English summary
12 year old daughter's Last Salute to BSF Jawan Girwar Singh shekhawat Sikar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X