रायपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Ankita Sharma : नक्सलियों के खात्मे के साथ-साथ युवाओं को अफसर बना रहीं IPS अंकिता शर्मा

Google Oneindia News

रायपुर, 21 मार्च। मिलिए इनसे ये हैं अंकिता शर्मा। छत्तीसगढ़ की सबसे काबिल आईपीएस अफसरों में से एक हैं। इनके नाम कई उपलब्धि हैं। ये छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं। नक्सलियों ऑपरेशन की कमान भी बतौर महिला आईपीएस सबसे पहले अंकिता शर्मा को मिली है।

आईपीएस अंकिता शर्मा (IPS Ankita Sharma)

आईपीएस अंकिता शर्मा (IPS Ankita Sharma)

इनकी सबसे खास बात यह है कि ये वो इकलौती आईपीएस भी है, जो नक्सलियों के खात्मे के साथ-साथ युवाओं को अफसर भी बना रही हैं। यूपीएससी व पीसीएस की तैयारियों में जुटे युवाओं की राह आईपीएस अंकिता शर्मा आसान कर रही हैं। ये कभी एके47 थामे तो कभी युवाओं को पढ़ाती नजर आती हैं।

 अंकिता शर्मा, आईपीएस बैच 2018

अंकिता शर्मा, आईपीएस बैच 2018

दरअसल, साल 2018 में अंकिता शर्मा खुद आईपीएस बनने के बाद से ही युवाओं की मदद में जुट गईं। अवकाश के दिन रविवार को अपने कार्यालय में ही युवाओं को यूपीएससी की फ्री कोचिंग देना शुरू किया। रायपुर सीएसपी थीं तब आजाद चौक स्थित कार्यालय में प्रत्येक रविवार को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक यूपीएससी अभ्यर्थियों कोचिंग देती थीं।

Ankita Sharma : वो IPS जो संडे को अपने ऑफिस में 100 युवाओं को करवाती हैं UPSC की तैयारीAnkita Sharma : वो IPS जो संडे को अपने ऑफिस में 100 युवाओं को करवाती हैं UPSC की तैयारी

अंकिता शर्मा को 'ऑपरेशन बस्तर' की जिम्मेदारी

अंकिता शर्मा को 'ऑपरेशन बस्तर' की जिम्मेदारी

जून 2021 में आईपीएस अंकिता शर्मा को छत्तीसगढ़ में नक्सली प्रभावित इलाके बस्तर में नक्सलियों के खात्मे के लिए चलाए जा रहे 'ऑपरेशन बस्तर' की जिम्मेदारी सौंपी गई। यह चुनौतिपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के साथ बाद युवाओं को कोचिंग का सिलसिला जारी रहा।

पढ़ें IPS अंकिता शर्मा का वो वायरल लेटर जो UPSC की तैयारी करने वालों के दिल को छू गया, जानिए क्या लिखा?<br/>पढ़ें IPS अंकिता शर्मा का वो वायरल लेटर जो UPSC की तैयारी करने वालों के दिल को छू गया, जानिए क्या लिखा?

पुलिस ऑडिटोरियम में लगी क्लास

पुलिस ऑडिटोरियम में लगी क्लास

इसी कड़ी में 20 मार्च को बस्तर के जगदलपुर में पुलिस ऑडिटोरियम 'मवा अलसाना' में अफसर बनने का ख्वाब देखने वाले बस्तर के युवाओं की क्लास ली गई, जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम युवाओं का यूपीएससी की तैयारी को लेकर मार्गदर्शन किया गया।

जगदलपुर और रायपुर के युवाओं को वाट्सएप ग्रुप के जरिए जोड़ा

जगदलपुर और रायपुर के युवाओं को वाट्सएप ग्रुप के जरिए जोड़ा

वन इंडिया हिंदी से बातचीत में आईपीएस अंकिता शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में जगदलपुर और रायपुर के युवाओं को वाट्सएप ग्रुप के जरिए जोड़ रखा है। इन्हें हर संडे शाम 5.30 से 7.45 बजे तक कोचिंग करवाई जाती है। रविवार को करीब 60 स्टूडेंट थे। कोचिंग में इन्हें मार्गदर्शन देने के साथ-साथ यूपीएससी की तै​यारियों को लेकर शंकाएं भी दूर की जाती हैं।

पढ़ें IPS अंकिता शर्मा का वो वायरल लेटर जो UPSC की तैयारी करने वालों के दिल को छू गया, जानिए क्या लिखा?पढ़ें IPS अंकिता शर्मा का वो वायरल लेटर जो UPSC की तैयारी करने वालों के दिल को छू गया, जानिए क्या लिखा?

कौन हैं आईपीएस अंकिता शर्मा?

कौन हैं आईपीएस अंकिता शर्मा?

अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ कैडर की आईपीएस हैं। छत्तीसगढ़ से पहली महिला आईपीएस बनने का गौरव भी अंकिता को हासिल हुआ है। यूपीएससी परीक्षा 2018 में अंकिता शर्मा ने 203 रैंक प्राप्त की थी। तीसरे प्रयास में इन्हें सफलता मिली थी। ये मूलरूप से छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर की रहने वाली हैं।

अंकिता ने घर पर रहकर तैयारी की

अंकिता ने घर पर रहकर तैयारी की

छत्तीसगढ़ के दुर्ग से स्नातक करने के बाद अंकिता शर्मा ने एमबीए किया। फिर कोई कम्पनी ज्वाइन करने की बजाय आईपीएस बनने के अपने बचपन के ख्वाब को हकीकत में बदलने में जुट गईं। यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली आ गई। यहां छह माह रहीं और वापस घर दुर्ग लौट आईं। आगे की तैयारी घर रहकर ही की और सफल होकर दिखाया।

क्यों आया युवाओं को तैयारी करवाने का विचार?

क्यों आया युवाओं को तैयारी करवाने का विचार?

आईपीएस अंकिता शर्मा कहती हैं कि अन्य प्रदेशों की तरह छत्तीसगढ़ से भी काफी युवा सिविल सेवा में जाना चाहते हैं, मगर यहां ना तो स्तरीय कोचिंग संस्थान हैं और ना ही युवाओं को ढंग से मार्गदर्शन मिल पाता है। यूपीएससी की तैयारी के दौरान मैंने छत्तीसगढ़ के युवाओं की इस समस्या को करीब से देखा, जाना और ​समझा। इसलिए आईपीएस बनने के बाद छत्तीसगढ़ के युवाओं की इस समस्या के समाधान की दिशा में कदम उठाया है।

Comments
English summary
IPS Ankita Sharma free coaching to UPSC aspirants in Bastar Chhattisgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X