रायपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

3 बच्चों की मां को 4 बच्चों के पिता से हुआ प्यार, बच्चों को छोड़ दोनों घर से भागे और कर ली शादी

Google Oneindia News

रायगढ़। तीन बच्चों की मां और चार बच्चों का पिता के बीच प्रेम ऐसा परवान चढ़ा कि बच्चों को छोड़ घर से भाग गए और शादी करके एक साथ रहने लगे, मगर अब यह प्रेमी कहानी पुलिस थाने तक पहुंच गई। पत्नी की बेवफाई से बौखलाए पति ने पत्नी व उसके प्रेमी पर जानलेवा हमला कर डाला, जिससे प्रेमी व उसकी बहन घायल हुए हैं। मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के पलारी का है। पुलिस ने पत्नी की रिपोर्ट पर उसके पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 आठ साल पहले हुई थी शादी

आठ साल पहले हुई थी शादी

नई दुनिया की खबर के मुताबिक रायगढ़ जिले के गांव केशला के नरेंन्द्र भारती की शादी आठ साल पहले ईश्वरी से हुई थी। दोनों के दो बेटी व एक बेटा है। आरोप है कि कबाड़ी का काम करने वाला नरेन्द्र अक्सर शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था, जिससे तंग आकर ईश्वरी अपनी ननद के गांव कोदवा चली गई। वहां उसकी मुलाकात ननद के पड़ोसी दयासागर घृतलहरे से हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और वे एक-दूसरे से प्यार करने लगे। दयासागर के चार बच्चे हैं।

 पूर्व पति ने बनाई पत्नी की हत्या की योजना

पूर्व पति ने बनाई पत्नी की हत्या की योजना

सालभर पहले ईश्वरी और दयासागर अपने-अपने बच्चों को छोड़कर घर से भाग गए और शादी करके रायपुर में एक साथ रहने लगे। उधर, नरेंन्द्र ने अपनी पत्नी को वापस घर लाने के लिए तमाम प्रयास किए, मगर वह आने को तैयार नहीं हुई तो नरेन्द्र ने ब्लेड से वारकर उसकी हत्या की योजना बनाई। तीनों बच्चों को अपनी मां से मिलाने के बहाने नरेन्द्र कई ब्लेड लेकर ईश्वरी और दयासागर के घर आया। यहां मां से मिलते ही बेटी अनुष्का ने उसे बताया कि पिता बहुत ब्लेड लेकर आए ताकि तुम्हारी हत्या कर सके। इस पर ईश्वरी और दयासागर सचेत हो गए, मगर वे संभल पाते इससे पहले ही नरेन्द्र ने ब्लेड से हमला कर दिया।

 ईश्वरी के तीन बच्चों को भी रखने को तैयार दयासागर

ईश्वरी के तीन बच्चों को भी रखने को तैयार दयासागर

प्रेमी दयासागर और बीचबचाव करने पर दयासागर की बहन सावन बाई के भी गले, चेहरे व हाथों पर चोट लगी। रात करीब नौ बजे ईश्वरी ने घायल प्रेमी और उसकी बहन को पलारी के अस्पताल पहुंचाया तथा पूर्व पति के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, दयासागर ने बताया कि वह ईश्वरी के तीन बच्चों को भी अपने साथ रखने को तैयार है, मगर उसका पूर्व पति आए दिन उन्हें जान से मारने का प्रयास करता रहता है।

Comments
English summary
Father of Four Child Marry with Mother of Three Child in Raigarh chhattisgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X