रायपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Chhattisgarh: राशन कार्ड धारकों की बल्ले बल्ले, इस महीने मिलेगा 150 किलो चावल फ्री,जानिए वजह

राजधानी समेत छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों को नवंबर में बड़ी मात्रा चावल मिलेगा। मिली जानकारी के मुताबिक इस नवंबर से बीपीएल परिवारों को सदस्यों के आधार पर 45 से 135 किलो और प्राथमिकता राशन कार्ड वालों को 15 से 150 किलो तक मुफ्

Google Oneindia News

PDS and Rashan card राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों को नवंबर में बड़ी मात्रा चावल मिलेगा। मिली जानकारी के मुताबिक इस नवंबर से बीपीएल परिवारों को सदस्यों के आधार पर 45 से 135 किलो और प्राथमिकता राशन कार्ड वालों को 15 से 150 किलो तक मुफ्त का चावल मिलेगा। बीते माह तक बीपीएल परिवारों को 1 और एपीएल कार्ड धारकों को 10 रुपए प्रति किलो में चावल क्रय करना पड़ा था।

rice chhattisgarh

ज्ञात हो कि इससे पहले कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दरमियान भी में किसी भी परिवार को 85 किलो से अधिक चावल एक साथ नहीं मिल पाया था। पीएम मोदी ने देश की जनता से अक्टूबर से दिसंबर तक अतिरिक्त चावल मुफ्त बांटने का निर्णय किया था। यह चावल अक्टूबर से बांटा जाना था, लेकिन तकनीकी गड़बड़ियों के कारण से छत्तीसगढ़ में अक्टूबर में चावल नहीं वितरित हो पाया था । छत्तीसगढ़ सरकार को अब केंद्र सरकार से अक्टूबर-नवंबर दोनों माह के चावल का आवंटन एक साथ प्राप्त हो गया है।

इस कारण से केंद्र सरकार का एक्ट्रा चावल राशन कार्ड के मुताबिक 5 से 50 किलो तक बंटेगा। छत्तीसगढ़ सरकार के कोटे से बंटने वाले चावल में इसी चावल के साथ मिलाने के बाद प्रति राशन कार्ड धारकों को 15 से 150 किलो तक मिलेगा। 2 माह का अतिरिक्त चावल और इस माह का चावल एक साथ वितरित करने के कारण से मात्रा बढ़ गई है। दिसंबर माह में केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लोगों को मुफ्त में चावल दिया जाएगा।

इधर इस नवंबर माह बड़ी तादाद में एक साथ चावल मिलने से खाद्य विभाग की दिक्क्त बढ़ी है। अनुमान है कि दुकानों से इस दौरान गड़बड़ियां भी हो सकती है। राशन दुकान वाले अक्टूबर का एक्ट्रा चावल नहीं बाटेंगे। इससे पूर्व भी अतिरिक्त चावल बांटने को लेकर कई अनियमिताएं सामने आ चुकी हैं। इस प्रकरण में लगभग आधा दर्जन राशन दुकानदारों को नोटिस भी जारी किया गया था

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2022 का उल्लास, विभिन्न अलंकरणों से सम्मानित हुई विभूतियां

Comments
English summary
Chhattisgarh: Ration card holders bat bat, this month will get 150 kg rice free, know the reason
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X