रायपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ः 8 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोविड 19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 286

Google Oneindia News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार से पहले तक केवल 10 दिनों में संक्रमितों की संख्या में पांच गुना बढ़ोत्तरी देखी गई। बीते मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए थे। लेकिन बुधवार को राहत देने वाली खबर सामने आई, जब कोविड 19 के केवल 8 नए मामले सामने आए। जिनमें बलौदाबाजार से एक मरीज, बिलासपुर से एक और जगदलपुर जिले से एक मरीजे मिले। जगदलपुर भी अब उन जिलों में शामिल हो गया है, जहां से कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं।

chhattisgarh raipur 8 new covid 19 case on wednesday

बुधवार को इन नए 8 मामलों के साथ ही अब राज्य में संक्रिय संक्रमितों की संख्या 286 हो गई है। वहीं कुल मरीजों की संख्या अब 369 हो गई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बुधवार का दिन कुछ हद तक अच्छा माना जा सकता है। क्योंकि 4 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की, जिसमें बालोद जिले के 2 और बलौदाबाजार जिले के 2 मरीज शामिल हैं। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 83 तक पहुंच चुकी है।

10 दिनों तक चिंता बढ़ाने के बाद बुधवार को कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर हुई है। नए 8 मामलों के साथ अगर अलग-अलग जिलों की स्थिति देखे तो- राजनांदगांव में 34, बालोद में 14, बेमेतरा में 15, कवर्धा में 6, रायपुर में 2, धमतरी में 2, बलौदाबाजार में 16, गरियाबंद में 4, बिलासपुर में 42 मरीज मिले हैं। इसके अलावा रायगढ़ में 11, कोरबा में 12, जांजगीर में 10, मुंगेली में 70, पेंड्रा गौरेला मरवाही में 3, सरगुजा में 7, कोरिया में 7, सूरजपुर में 1, बलरामपुर में 9, जशपुर में 8, जगदलपुर में 1, कांकेर में 12 मरीज एक्टिव हैं।

छत्तीसगढ़ में जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है उसी तरह जांच की रफ्तार में भी थोड़ी तेजी नजर आ रही है। मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ में कुल 59320 संदिग्धों की हुई जांच की गई है, जिनमें 57283 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव रही। तो वहीं 369 संदिग्ध पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 3933 संदिग्धों की जांच जारी है। बिलासपुर संभाग में सर्वाधिक 18831 संदिग्धों की जांच की गई है तो सर्वाधिक जांच के क्रम पर 7808 के साथ कोरबा जिला सबसे ऊपर है।

हैदराबाद में कोरोना संक्रमित महिला ने दिया जुड़वां बेटियों को जन्म, दोनों स्वस्थहैदराबाद में कोरोना संक्रमित महिला ने दिया जुड़वां बेटियों को जन्म, दोनों स्वस्थ

Comments
English summary
chhattisgarh raipur 8 new covid 19 case on wednesday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X