रायपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बलरामपुर में रेप को छोटी घटना बताकर घिरे छत्तीसगढ़ के मंत्री, सफाई में कही ये बातें

Google Oneindia News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हाथरस जैसी घटना को 'छोटी घटना' बताकर फंसे भूपेश बघेल सरकार में श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने सफाई दी है। दरअसल, डहरिया के इस बयान के बाद कांग्रेस की किरकिरी हो रही थी। वह विपक्ष के निशाने पर आ गए थे। बयान पर बवाल बढ़ने के बाद अब डहरिया ने सफाई जारी की है। डहरिया ने कहा, 'मैंने बलात्कार की घटना को छोटी घटना नहीं कहा था। बलात्कार हमेशा एक बड़ी घटना है। मैंने बलात्कार के बाद हुई घटनाओं की श्रृंखला पर अपनी राय व्यक्त की थी। बलात्कार पर मेरी राय नहीं थी।'

Recommended Video

Chhattisgarh: Balrampur में दरिंदगी की घटना को छोटी बताकर घिरे मंत्री Shiv Dahariya | वनइंडिया हिंदी
chhattisgarh minister shiv dahariya gives explanation on his statement over balrampur case

बलरामपुर में रेप की घटना को बताया था 'छोटा'

बता दें, बघेल सरकार में मंत्री शिव डहरिया ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, 'रमन सिंह हाथरस पर क्यों नहीं ट्वीट कर कर रहे हैं? क्या वहां जो हुआ वो अच्छा हुआ है? और कोई छोटी घटना हो गई छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में, वो सिर्फ छत्तीसगढ़ सरकार की आलोचना के सिवा कुछ काम नहीं कर रहे।' डहरिया ने कहा था, 'हाथरस में इतनी बड़ी घटना हो गई और भाजपा और डॉ. रमन सिंह की जुबान क्यों नहीं खुल रही है, कुछ तो उनको इस विषय में भी बोलना चाहिए।'

मंत्री के बयान वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

मंत्री शिव डहरिया का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, 'हमारे यहां जो घटना हुई, वो इस तरह की घटना नहीं है। इतनी बड़ी घटना हुई है हाथरस में, रमन सिंह जी ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं। रमन सिंह जी की जुबान क्यों बंद है। उनको ये जवाब देना चाहिए कि हाथरस में जो घटना हुई, क्या वो अच्छा हुआ है। उसके लिए वो ट्वीट नहीं कर रहे हैं। एक छोटी घटना कोई हो गई बलरामपुर में यहां, छत्तीसगढ़ में. वो सिर्फ छत्तीसगढ़ सरकार की आलोचना के सिवा कोई दूसरा काम नहीं कर रहे हैं।' बता दें, मंत्री के बयान के बाद विपक्षी दल उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। बीजेपी की राज्य इकाई ने कांग्रेस सरकार से डहरिया को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग तक कर डाली।

हाथरस कांड: योगी सरकार के एक्शन से नाराज हुआ IPS एसोशिएशन, पूछा- डीएम पर कार्रवाई क्यों नहीं?हाथरस कांड: योगी सरकार के एक्शन से नाराज हुआ IPS एसोशिएशन, पूछा- डीएम पर कार्रवाई क्यों नहीं?

Comments
English summary
chhattisgarh minister shiv dahariya gives explanation on his statement over balrampur case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X