रायपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़: पिछले 48 घंटों से जारी है आफत की बारिश, बाढ़ के खतरे को देखते हुए रेड अलर्ट जारी

Google Oneindia News

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में पिछले 48 घंटों से बारिश हो रही है। जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी उफान पर हैं जिससे आवागमन भी बुरी तरह से प्रभावित है। केन्द्रीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़: पिछले 48 घंटों से जारी है आफत की बारिश, बाढ़ के खतरे को देखते हुए रेड अलर्ट जारी

दो से तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है उसके मुताबिक प्रदेशभर में 2 से 3 दिन तक जमकर बारिश होने की संभावना है। राजधानी रायपुर और दुर्ग के अलावा बस्तर के लिए ये रेड अलर्ट जारी किया गया है, वैसे पूरे प्रदेश में इस तरह की बारिश होती रहेगी। वहीं 48 घंटे के लिए प्रदेश के बस्तर, दुर्ग, रायपुर, और बिलासपुर संभागों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

धमतरी के गंगरेल डेम के 8 गेट खोले गए

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए धमतरी के गंगरेल डैम के 8 गेट खोल दिए गए हैं। यहां डैम से 54 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। रूद्री बैराज होते हुए पानी महानदी में जा रहा है। नदी किनारे बसे गांवो को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और राहत बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़: पिछले 48 घंटों से जारी है आफत की बारिश, बाढ़ के खतरे को देखते हुए रेड अलर्ट जारी

कई शहरों में जनजीवन प्रभावित

भारी बारिश के चलते कई शहरों में जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस जाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सतर्कता बरतने के निर्देश

मौसम विभाग के मुताबिक कम दवाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय क्षेत्र उर उसके आसपास बना हुआ है। अगले 24 घंटे में इसके और मजबूत होने की संभावना है, इसलिए छत्तीसगढ़ में इसका सबसे असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने सभी को सतर्क रहने का आदेश दिया है।

Comments
English summary
chattisgarh raipur rain continues due 48 hours, on the prediction of flood govt deaclared red alert
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X