रायपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

7 फेरों से पहले दुल्हन हुई प्रेमी के साथ फरार, 14 वर्षीय छोटी बहन को तैयार कर बैठाया मंडप में, हुई कार्रवाई

Google Oneindia News

Korba news in Hindi, कोरबा। घर का कोना-कोना खुशियों से सराबोर था। लाडो की शादी थी। परिवार का हर सदस्य बेटी को खुशी से खुशी विदा करने की तैयारियों में जुटा हुआ था। इस बीच खबर ​मिली कि दुल्हन अचानक गायब हो गई। फिर पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई। 7 फेरों में महज 24 घंटे बचे थे। एनवक्त पर दुल्हन के फरार हो जाने से बदनामी का डर था। ऐसे में परिवार ने फैसला लिया कि बड़ी बहन के भाग जाने पर उसकी जगह 14 वर्षीय छोटी बहन की शादी करा दी जाए।

<strong>सीकर-उदयपुर के बाद अब यहां से हुआ दुल्हन का अपहरण, बाद में प्रेमी-दुल्हन ने थाने में किया सरेंडर</strong>सीकर-उदयपुर के बाद अब यहां से हुआ दुल्हन का अपहरण, बाद में प्रेमी-दुल्हन ने थाने में किया सरेंडर

Bride Run away With Lover just before Marriage from korba Chhattisgarh

मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का है। इस अजीब मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रशासन के पास बाल विवाह की सूचना पहुंची। पहले तो प्रशासन की टीम ने इसे सामान्य बाल विवाह ही समझा और रुकवाने के लिए टीम भेज दी, मगर बाद पूरी हकीकत जानकर टीम भी चौक गई।

<strong>गर्लफ्रेंड से अवैध संबंध रखने पर टोका तो पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में ​डाला बक्कल, तबीयत बिगड़ी </strong>गर्लफ्रेंड से अवैध संबंध रखने पर टोका तो पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में ​डाला बक्कल, तबीयत बिगड़ी

जब महिला एवं बाल विकास की टीम बाल विवाह रुकवाने के लिए कोरबा के स्लम एरिया में पहुंची तो दुल्हन के हल्दी की रस्म चल रही थी और विकासखंड कटघोरा के एक गांव से बारात आने वाली थी। टीम ने परिजनों ने विवाह के संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने नाबालिग दुल्हन को घर में छिपा लिया। मकान की तलाशी लेने पर कमरे के भीतर हल्दी चढ़ी हुई दुल्हन अलमारी के पीछे मिली। उससे पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा होने पर टीम ने शादी रुकवा दी।

Bride Run away With Lover just before Marriage from korba Chhattisgarh

लड़की नहीं करना चाहती थी शादी

टीम की पूछताछ में चला कि बड़ी बहन शादी से एक दिन पहले बॉयफ्रेंड के साथ भाग जाने पर परिजनों ने यह बात छुपा ली और बड़ी बहन की जगह छोटी नाबालिग बेटी को दुल्हन बनाकर मंडप में बैठाने की तैयारी कर ली थी, मगर छोटी बेटी शादी करने की इच्छुक नहीं थी। टीम के सामने उसने अपनी यह इच्छा भी जाहिर की और यह कहा कि उसका बाल विवाह करवाने का प्रयास करने वाले परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

परिवार समाज से बहिष्कृत

टीम को दुल्हन के परिजनों ने बताया कि वह शादी से एक दिन पहले भाग जाने के कारण घर और समाज में बदनामी हुई और उनके परिवार को बहिष्कृत कर दिया गया। इसलिए उन्होंने छोटी बेटी की शादी करने का फैसला लिया। बता दें कि छोटी बहन 14 वर्षीय और बड़ी बहन 18 वर्षीय है। वहीं दूल्हा भी नाबालिग बताया जा रहा है।

Comments
English summary
Bride Run away With Lover just before Marriage from korba Chhattisgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X