रायबरेली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सपा MLA मनोज पांडेय की बढ़ी मुश्‍किलें, विजि‍लेंस करेगी आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच

Google Oneindia News

रायबरेली। रायबरेली के ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडेय पर कानूनी शिकंजा कस गया है। व‍िजि‍लेंस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व कृषि एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री मनोज पांडेय के खिलाफ शासन से खुली जांच की अनुमति मांगी है। सपा व‍िधायक पर नियम विरुद्ध अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन हथियाने का भी आरोप है। बताया जा रहा है कि शासन ने विजिलेंस को मनोज पांडेय के विरुद्ध खुली जांच करने का आदेश दे दिया है। बता दें, सपा व‍िधायक के खि‍लाफ मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत मिली थी, जिसके बाद शासन ने मनोज पांडेय के खिलाफ गोपनीय जांच करवाई। जांच में आरोप प्रथमदृष्ट्या सही पाए गए। विजिलेंस को सपा व‍िधायक के कई संदिग्ध संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली है।

vigilance starts investigation on sp mla manoj pandey

सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे मनोज पांडेय

रायबरेली जिले की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। जांच के शिकंजे में फंसने वाले वह तीसरे पूर्व मंत्री हैं। विजिलेंस ने खुली जांच का निर्णय लिया है और शासन से अनुमति मांगी। शासन ने विजिलेंस को मनोज पांडेय के विरुद्ध खुली जांच करने का आदेश दे दिया है। विजिलेंस अब मनोज पांडेय से पूछताछ भी करेगी। अगर पांडेय दोषी पाए गए तो उनके खि‍लाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा सकती है। इससे पहले सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान के विरुद्ध एसआईटी व गायत्री प्रसाद प्रजापति के विरुद्ध विजिलेंस जांच चल रही है। एसआईटी जल निगम भर्ती घोटाले में आजम खान को दोषी ठहरा चुकी है। गायत्री प्रजापति के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की जांच चल रही है।

दलित परिवार की जमीन अवैध तरीके से हथि‍याने का आरोप

सूत्रों के मुताबिक, सपा व‍िधायक मनोज पांडेय पर अपने इलाके के दलित परिवार की जमीन अवैध ढंग से हथियाने का भी आरोप है। व‍िजिलेंस की गोपनीय जांच में ये आरोप प्रथमदृष्ट्या सही पाए गए। जांच रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद शासन ने विजिलेंस को मनोज पांडेय के विरुद्ध खुली जांच करने का आदेश दे दिया है. विजिलेंस अब शिकायतों से संबंधित साक्ष्य जुटाने के साथ ही मनोज पांडेय से पूछताछ भी कर सकती है.

प्रियंका का योगी सरकार पर न‍िशाना, कहा- युवा करते हैं JobKiBaat, तो सरकार भेज देती है हवालातप्रियंका का योगी सरकार पर न‍िशाना, कहा- युवा करते हैं JobKiBaat, तो सरकार भेज देती है हवालात

Comments
English summary
vigilance starts investigation on sp mla manoj pandey
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X