रायबरेली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फ्रांस के लड़के ने रायबरेली की लड़की से रचाई शादी, वचनों को ट्रांसलेट कर दूल्हे ने लिए सात फेरे

Google Oneindia News

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में आयोजित एक शादी समारोह शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। हो भी क्यों ना आखिर फ्रांस के रहने वाले लड़के ने रायबरेली में आकर सात फेरे जो लिए हैं। दरअसल, साल 2019 में जॉब के लिए फ्रांस गई रायबरेली की युवती वहां अपने साथ मे जॉब कर रहे सिलवा मार्टिन को दिल दे बैठी। फिर क्या था प्यार परवान चढ़ा और आज रायबरेली की नीति बेदी फ्रांस के सिलवा मार्टिन की हो गई।

शादी पूरी तरह भारतीय रीति रिवाज से हुई सम्पन्न

शादी पूरी तरह भारतीय रीति रिवाज से हुई सम्पन्न

भारतीय संस्कृति और सभ्यता से हो रही यह शादी इसलिए भी खास है कि शादी में दुल्हन भले ही भारतीय हो लेकिन भारतीय संस्कृति और सभ्यता से ओतप्रोत दूल्हा फ्रांस का रहने वाला है। हिन्दू रीति रिवाज से मंगलवार को सम्पन्न हुई इस शादी में कई बात ऐसे भी सामने आईं, जिसमें दूल्हे को शादी के दौरान कई बातें समझनी थी तो ट्रांसलेशन दुल्हन और दूल्हे के दोस्तों ने किया। ट्रांसलेशन के माध्यम से ही सिलवा मार्टिन ने विवाह के सात वचन भी लिए।

एक दर्जन बारातियों के साथ पहुंचा विदेशी दूल्हा

एक दर्जन बारातियों के साथ पहुंचा विदेशी दूल्हा

शादी पूरी तरह भारतीय रीति-रिवाज से हुई तो बकायदा सिलवा मार्टिन भी फ्रांस से अपनी मां सहित 1 दर्जन बारातियों के साथ शादी करने के लिए रायबरेली पहुंचे। इस शादी के बाद दुल्हन बनी नीति की जिंदगी का सपना पूरा हो गया। नीति से पूछने पर बातों से ही पता चल रहा था कि वो आज जितना खुश थी शायद वह नीति के लिए जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी थी।

शादी को लेकर माता-पिता भी खुश

शादी को लेकर माता-पिता भी खुश

नीति का कहना है कि आज मेरे माता पिता इस शादी की इजाजत नहीं देते तो शायद हम यह शादी नहीं करते। शादी हिन्दू रीति रिवाज से पूरी हुई, दूल्हे ने सात वचनों को समझा और सात फेरे भी लिए। शादी में पहुंचे आचार्यों ने शादी को पूरी तरह हिन्दू रीति रिवाज से पूरा कराया तो दूल्हे कि पिता व माँ ने शादी की सभी रस्में पूरी करी। जब शादी को लेकर नीति की मां नीरू बेदी और पिता संजय बेदी से बात की तो नीति के माता पिता शादी को लेकर तो खुश दिखे।

Comments
English summary
uttar pradesh raibareily france groom did marriage with indian girl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X