रायबरेली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए रायबरेली के SO महेश कुमार, बेटे ने कही यह बात

Google Oneindia News

रायबरेली। कानपुर जिले के बिकरू गांव में गुरुवार की रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर घात लगाकर विकास दुबे गैंग ने हमला बोल दिया था। इस हमले में आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि सात पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। विकास दुबे गैंग के साथ हुई मुठभेड़ में रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के बनपूरा मजरे के रहने वाले महेश कुमार यादव भी शहीद हो गए। महेश कुमार की शहीद होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शहीद के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि शहीद का शव शाम तक गांव आने की उम्मीद है।

sub inspector Mahesh kumar yadav martyred in Kanpur encounter

महेश यादव के पिता देव नारायण रिटायर्ड जल कल विभाग के पंप आपरेट हैं। देव नारायण यादव ने बताया कि उनके दो बेटे है महेश और राजेश। महेश 1996 में सहारनपुर से पुलिस में भर्ती हुए थे। वहीं, राजेश यादव लखनऊ में अध्यापक है। महेश कुमार यादव (45) ने वर्ष 2014 में दारोगा की परीक्षा में पास हुए तो पहली तैनाती में एसएसपी कानपुर के पीआरओ की जिम्मेदारी मिली। इसके बाद अपनी मेहनत व निष्ठा के बल पर कानपुर नगर के कई थानों में वह तैनात रहे। बीते 2 वर्ष से महेश कुमार कानपुर नगर के शिवराजपुर थाने में तैनात थे।

शहीद के बड़े बेटे विवेक ने बताया कि बीती रात करीब एक बजे सूचना मिली कि कानपुर के चौबेपुर थाने के विकारों गांव में बदमाश विकास दुबे से मुठभेड़ हो गई है। जिसके चलते बिठूर पुलिस समेत शिवराजपुर की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। दारोगा महेश कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बदमाशों से लोहा लेने लगे। तभी बदमाशों की गोली से वह शहीद हो गए। शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे घटना की सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। मौके पर उप जिलाधिकारी जीत लाल सैनी, क्षेत्राधिकारी लालगंज इंद्रपाल सिंह, कोतवाल रावेन्द्र सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक बृजपाल यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

Recommended Video

Kanpur Encounter:UP में पुलिस पर हमला, DSP Devendra Mishra समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद | वनइंडिया हिंदी

बता दें कि शहीद दरोगा महेश कुमार यादव के दो पुत्र है। बड़ा बेटा विवेक नारायण कोटा से मेडिकल की तैयारी कर रहा है। वहीं, दूसरा विराट अभी दो साल का है। विवेक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें अपने पिता की शहादत पर गर्व है। वो भी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद करके देश की सेवा करेंगे।

ये भी पढ़ें:- बदमाशों ने घात लगाकर की पुलिस टीम पर फायरिंग, गाड़ियां रोकने के लिए रास्ते में खड़ी कर रखी थी JCB मशीनये भी पढ़ें:- बदमाशों ने घात लगाकर की पुलिस टीम पर फायरिंग, गाड़ियां रोकने के लिए रास्ते में खड़ी कर रखी थी JCB मशीन

Comments
English summary
sub inspector Mahesh kumar yadav martyred in Kanpur encounter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X