रायबरेली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राहुल गांधी के बयान पर ब‍िफरीं कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह, कहा- माफी मांगनी चाहिए

Google Oneindia News

रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के केरल में दिए गए बयान को लेकर पार्टी की बागी विधायक अदिति सिंह ने हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'जिस अमेठी ने आपको राजनीति सिखाई, आज उसके बारे में ऐसा कहना सही नहीं।' अदिति सिंह ने कहा कि जहां से आपके पूर्वजों को जीत मिली, सम्मान मिला उसी अमेठी के लिए इस तरह की बात करना गलत है। रायबरेली की सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा, 'हम एक राष्ट्र हैं। इंसानों से गल्तियां होती हैं।' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस मुद्दे पर अमेठी के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

Rahul Gandhi should apologise to people of amethi and north says rebel congress mla aditi singh

Recommended Video

Kerala: Rahul Gandhi के 'South-North' वाले बयान पर सियासी बवाल,सुनिए किसने क्या कहा | वनइंडिया हिंदी

क्‍या था राहुल गांधी का बयान ?

बता दें, राहुल गांधी ने त्रिवेंद्रम में एक कार्यक्रम के दौरान बयान दिया था, 'मैं 15 साल तक उत्तर भारत में सांसद था। मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी। मेरे लिए केरल आना बेहद नया था, क्योंकि मुझे अचानक लगा कि यहां के लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं और जमीनी तौर पर मुद्दों के विस्तार में जाने वाले हैं।' राहुल गांधी के इस बयान को लेकर राजनीति गरमा गई है। अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें एहसान फरामोश बताया। स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल जिस उत्तर भारत पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि सोनिया गांधी भी यहां से ही सांसद हैं। स्‍मृति ईरानी ने ट्वीट करके लिखा, 'एहसान फरामोश! इनके बारे में तो दुनिया कहती है- थोथा चना बाजे घना।'

सीएम योगी ने बोला था हमला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी के इस बयान पर हमला बोला था। मुख्‍यमंत्री योगी ने ट्वीट करके लिखा, 'राहुल, सनातन आस्था की तपस्थली केरल से लेकर प्रभु श्री राम की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश तक सभी लोग आपको समझ चुके हैं। विभाजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार है। हम उत्तर या दक्षिण में नहीं, पूरे भारत को माता के स्वरूप में देखते हैं।'

अपने बयान पर अब राहुल गांधी ही दे सकते हैं स्‍पष्‍टीकरण: आनंद शर्मा अपने बयान पर अब राहुल गांधी ही दे सकते हैं स्‍पष्‍टीकरण: आनंद शर्मा

Comments
English summary
Rahul Gandhi should apologise to people of amethi and north says rebel congress mla aditi singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X