रायबरेली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मां सोनिया की सीट से बोले राहुल गांधी- भइया वक्त बदलने वाला है, मोदी जी हारने वाले हैं

Google Oneindia News

uttar pradesh news in hindi , रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने ऊंचाहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में राहुल ने कहा, 'भइया वक्त बदलने वाला है, मोदी जी हारने वाले हैं और सरकार कांग्रेस पार्टी की आने वाली है।'

राहुल गांधी ने कहा मोदी अब 2 करोड़ रोजगार देने की बात नहीं करते

राहुल गांधी ने कहा मोदी अब 2 करोड़ रोजगार देने की बात नहीं करते

राहुल गांधी ने आगे कहा, मोदी जी ने पांच साल हिंदुस्तान से झूठ बोला है। 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी अब है, यूपी का हर युवा जानता है। अपने भाषणों में आज मोदी दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात नहीं करते। किसान आत्महत्या कर रहा है, ये भी पूरा देश जानता है। हर किसान जानता है मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में हमने वादा किया था। दो दिन के अंदर वादा पूरा किया। मगर, नरेंद्र मोदी जी ने किसान का कर्जा माफ नहीं किया। पहले कहते थे कि सही दाम मिलेगा। पंद्रह लाख रुपए हर बैंक एकाउंट में डालने की बात की थी चौकीदार ने एक पैसा नहीं डाला। हम आपसे कह रहे हैं 3 लाख 60 हजार रुपए 25 करोड़ महिलाओं के बैंक एकाउंट में जाने वाला है।'

बताया कि मोदी कैसे देते हैं अब भाषण

बताया कि मोदी कैसे देते हैं अब भाषण

बकौल राहुल गांधी, ''अब आप नरेंद्र मोदी जी के भाषण सुनिए। न रोजगार की बात करेंगे, न किसानों की बात करेंगे, न पंद्रह लाख की बात करेंगे। नरेंद्र मोदी जी को बोलने का कुछ नहीं रहा। टेली प्लांटेड से बोलते हैं। टेली प्लांटेड लगा रहता है, पीछे से कंट्रोलर है। कंट्रोलर कहता है नरेंद्र मोदी जी देखिए रोजगार की बात मत कीजिए। नरेंद्र मोदी जी देखिए 15 लाख की बात मत कीजिए, जनता गुस्सा हो जाती है। नरेंद्र मोदी जी किसानों की बात मत करिए, फंस जाएंगे। कंट्रोलर पीछे से कंट्रोल करता है।''

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

'दुगना काम मैं रायबरेली और अमेठी के लिए करने जा रहा हूं'

'दुगना काम मैं रायबरेली और अमेठी के लिए करने जा रहा हूं'

इसके बाद राहुल गांधी ने मंच से आमजन के लिए यह भी कहा कि हम आपको मन की बात बताने नहीं आए हैं, हम आपके मन की बात सुनकर काम करने आए हैं। आप जानते हो रायबरेली-अमेठी के लिए जो भी काम हमने करने की कोशिश की, नरेंद्र मोदी जी ने उसको रोका। रेलवे लाइन को रोका, रेल फैक्ट्री को रोका, जहां पर भी रोक डाल सकते थे चौकीदार ने रोक डाल दिया। नई रेलवे फैक्ट्री बननी थी, नया यूनिट लगना था। चौकीदार ने आपसे रेलवे फैक्ट्री का नया यूनिट चोरी किया है। रायबरेली के युवाओं से रोजगार चोरी किया है, इस बात को आप भूलिए मत। अमेठी में लिस्ट है, मेरे पास जो भी इन्होंने छीनी। मैं आपसे बता रहा हूं जो भी इन्होंने छीना है, उसका दुगना काम मैं रायबरेली और अमेठी के लिए करने जा रहा हूं।''

PM मोदी की जनसभा में भरभराकर गिरा पंडाल, भगदड़ से चंद पलों में टूटी सैकड़ों कुर्सियां, देखें PHOTOSPM मोदी की जनसभा में भरभराकर गिरा पंडाल, भगदड़ से चंद पलों में टूटी सैकड़ों कुर्सियां, देखें PHOTOS

Comments
English summary
Rahul Gandhi in Raebareli: Lok Sabha Election campaign LIVE updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X