रायबरेली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर कोतवाली में किशोर ने लगाई खुद को आग, हालत गंभीर

Google Oneindia News

Raebareli News,(रायबरेली)। यूपी के रायबरेली में पुलिस से जुड़ा मानवता को शर्मसार करने वाला एक और मामला सामने आया है। मामला रायबरेली सदर के इंदिरा नगर चौकी का है। यहां के चौकी इंचार्ज द्वारा एक किशोर को पकड़कर पहले तो चौकी लाया गया जहां उसकी पिटाई की गई, लेकिन जब उसने जुर्म कबूल नहीं किया तो उसको कोतवाली लाया गया जहां उसके साथ फिर मारपीट की गई। इस दौरान पुलिसवालों ने युवक को अन्य मामलों में जबरन जुर्म कबूलने का दबाव बनाया व धमकी दी की ऐसा नहीं किया तो फर्जी मामलों में जेल में बंद कर दिया जाएगा। पुलिस के रवैये से आहत होकर उसने लॉकअप में ही एक माचिस देखी जिसके बाद उसने अपने आप को आग के हवाले कर दिया। हड़कंप मचा तो आग बुझाई गई थोड़ी देर बाद लड़के को बहुत ही सुरक्षित और कुशल तरीके से परिजनों के हवाले सुपुर्द कर दिया गया और परिजनों को कहा गया कि यह बात मीडिया तक ना पहुंचे। आपको बता दें कि नाबालिग किशोर का नाम शिवम अवस्थी है उसके पिता रोडवेज कर्मचारी हैं।

पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर कोतवाली में किशोर ने लगाई खुद को आग, हालत गंभीर

घटना की जानकारी होते ही रोडवेज कर्मचारियों में फूटा आक्रोश

घटना की जानकारी होते ही रोडवेज कर्मचारियों में आक्रोश फूट गया उन्होंने शामिल सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड करने की बात कही। फिलहाल इस पूरे मसले पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। सुबह मीडियाकर्मियों के हाथों में जब फोटो लगी तो ट्विटर के जरिए संदेशों को हुक्मरानों तक पहुंचाया गया। आईजी रेंज लखनऊ द्वारा मामले की जांच का आदेश दिया गया लेकिन मामले में शामिल किसी भी पुलिसकर्मी पर कोई गाज नहीं गिरी। जांच के नाम पर पुलिस सिर्फ कोरम पुरा कर रही है। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया है साथ ही मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी है।

पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर कोतवाली में किशोर ने लगाई खुद को आग, हालत गंभीर

बीते साल महाराजगंज में एक युवक को पकड़कर अवैध असलहा मामले में आरोप लगाकर उसे जेल भेजा गया था, उसमें भी उसके साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई थी। उसका बचाव इसलिए हो गया क्योंकि पिटाई का वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद हड़कंप मचा तो पुलिसकर्मी उस केस को रफा-दफा करने जुट गए थे। आज तक उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ये भी पढ़ें:- विवाहित महिला के साथ आरोपियों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर लूट लिए सारे गहने

Comments
English summary
a man attempt extreme step in police lock up fter beaten by cops in raebareli
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X