रायबरेली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BJP में शामिल होने की चर्चाओं पर क्या बोलीं कांग्रेस विधायक अदिति सिंह?

Google Oneindia News

रायबरेली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर विधानसभा के विशेष सत्र में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के शामिल होने पर तरह-तरह की चर्चाओं को विराम देते हुए विधायक ने बड़ा बयान दिया है। अदिति सिंह ने कहा कि मैं एक विधायक हूं, और रायबरेली ने मुझे चुनकर भेजा है। मेरे भाषण को सुना जाए मैने दल गत राजनीति से उठकर बात की थी। न तो किसी की बुराई न तो किसी की बड़ाई। विकास के मुद्दे पर चर्चा थी मुझे लगा अगर मेरे जैसे युवा विधायक इन मुद्दों पर चर्चा नहीं करेंगे तो कौन करेगा? मैं प्रयास करती हूं विकास के मुद्दों को उठाने का चाहे वो सदन में हो चाहे रायबरेली में हो तो ये अच्छा मौका था।

congress mla aditi singh statement over rumours of joining bjp

उन्होंने आगे कहा कि मैं सदन में गई वो इसलिए कि गांधी जी की 150वीं जयंती थी और इस पर स्पेशल सत्र बुलाया गया। इसमें यूनाइटेड नेशन की ओर 2030 तक विकास के मुद्दे पर चर्चा होनी थी। इसमें मैने विकास के मुद्दे पर और अपने शहर और क्षेत्र के मुद्दे पर चर्चा की। इसमें मैने क्या गलत किया मेरे समझ में नहीं आता। इस पूरे मामले में कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि कांग्रेस अनुशासन समिति इस मामले को देखेगी और जो भी आगे होगा उसको अनुशासन समिति करेगी।

सीएम से मुलाकात पर क्या बोलीं अदिति सिंह

मुख्यमंत्री से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि मई में मेरी गाड़ी पर जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा हमला कराया गया था मैं सिक्योरिटी की मांग तब से कर रही हूं। शासन-प्रशासन को मैने लेटर लिखा और कोर्ट में भी हम इसके लिए गए थे। मेरे पिता जी खत्म हुए थे तो हमने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि मेरी सिक्योरिटी का आप ख्याल रखें। सिक्योरिटी आज आ गई है इसकी चर्चा पहले से चल रही थी। हालांकि, विधायक पर हुए हमले को पुलिस क्लीन चिट दे चुकी है जिस पर अदिति सिंह ने कहा कि मैं केस करने जा रही। इसलिए कि पुलिस ने एफआर एक से डेढ़ महीने के अंदर लगा दी है, जबकि उसका समय 6 महीने का है। मैं पूरी कार्रवाई कराऊंगी आईओ से लेकर क्योंकि केस हिस्ट्री में गलतियां हैं।

MLA अदिति सिंह पर योगी सरकार हुई मेहरबान, मिलेगी 'Y' श्रेणी की सुरक्षाMLA अदिति सिंह पर योगी सरकार हुई मेहरबान, मिलेगी 'Y' श्रेणी की सुरक्षा

Comments
English summary
congress mla aditi singh statement over rumours of joining bjp
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X