रायबरेली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लखनऊ: CM योगी से कांग्रेस MLA अदिति सिंह ने की मुलाकात, BJP में शामिल होने की अटकलें तेज

Google Oneindia News

लखनऊ। रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह एक बार फिर से चर्चाओं में है। इस बार चर्चा की वजह है यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात। गुरुवार को हुई इस मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में एक बार फिर अदिति सिंह के बीजेपी में जाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। वहीं, इस मुलाकात पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'जो लोग स्वार्थ के बारे में सोचते हैं और उनकी कोई विचारधारा नहीं है वे कहीं भी जा सकते हैं। हमने अदिति सिंह को नोटिस दिया है, जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी'।

पहले भी सामने आई थी सुगबुगाहट

पहले भी सामने आई थी सुगबुगाहट

आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होकर अदिति सिंह ने सभी को चौंका दिया था। वहीं, शासन ने अदिति सिंह को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की घोषणा की थी, जिसके बाद अदिति के भाजपा में जाने की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। जिसके बाद विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था। हालांकि अभी तक अदिति सिंह ने इस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है।

विकास को लेकर हुई मुलाकात

विकास को लेकर हुई मुलाकात

हालांकि अदिति सिंह ने मुख्यमंत्री से हुई अपनी इस मुलाकात पर कहा कि वो अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर मिलने गई थीं। अदिति सिंह ने कहा कि सीएम योगी का गुरुवार का दिन विधायकों से मिलने का तय है। इसी क्रम में वो अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलीं थी।

अदिति को बनाया था स्टार प्रचारक

अदिति को बनाया था स्टार प्रचारक

अदिति सिंह के भाजपा में शामिल होने पर पार्टी में उठे बवाल के बीच पार्टी ने अदिति को स्टार प्रचारकों की सूची में शामलि किया था। बता दें कि 6 अक्टूबर को पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, विधानमंडल दल के नेता अजय लल्लू, राज्यसभा सदस्य पीएल पूनिया भी हैं।

अजय कुमार लल्लू ने दी तीखी प्रतिक्रिया

अजय कुमार लल्लू ने दी तीखी प्रतिक्रिया

अदिति सिंह के सीएम योगी से मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि केवल अपना फायदा सोचने वाले लोगों की कोई विचारधारा नहीं होती। वे कहीं भी जा सकते हैं। हमने अदिति सिंह को नोटिस जारी की है। अगर उसपर जवाब नहीं आता है तो फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments
English summary
Congress MLA Aditi Singh meets CM Yogi Adityanath
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X