रायबरेली: बीजेपी नेत्री पर दबंगों ने तानी पिस्टल, ड्राइवर को पीटा
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बीजेपी नेत्री श्रीवास्तव पर हमले का मामला सामने आया है। बीजेपी की पूर्व महिला जिला अध्यक्ष व बीजेपी से सदर विधानसभा प्रत्याशी रही अनीता श्रीवास्तव की गाड़ी पर दबंगो ने न सिर्फ हमला बोला, बल्कि ड्राइवर से असलहे के दम पर मारपीट की और बीजेपी नेत्री से भी धक्का-मुक्की कर जान से मारने की धमकी दी। बीजेपी नेत्री ने थाने दबंगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने बीजेपी नेत्री की तहरीर के आधार पर आरोपियों की पहचान के लिए टीमें गठित की हैं।

ड्राइवर को पीटा, बीजेपी नेत्री पर तानी पिस्टल
बीजेपी नेत्री अनीता श्रीवास्तव पूर्व बीजेपी महिला जिला अध्यक्ष के साथ-साथ सदर विधानसभा से प्रत्यशी भी रह चुकी हैं। बीजेपी नेत्री का आरोप है कि वह निमंत्रण में छजलापुर गई थीं। जैसे ही उन्होंने गाड़ी रोकी पहले से मौजूद 20-25 दबंग युवक गाड़ी में लगे बीजेपी के झंडे को हटाने की बात कहने लगे। जब ड्राइवर ने मना किया तो असलहों से लैस दबंगों ने पहले ड्राइवर को पीट दिया और जब बीजेपी नेत्री बीच बचाव करने पहुंची तो आरोपियों ने उनपर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी देने लगे।
दबंगों की पहचान के लिए पुलिस ने गठित की टीमें
एसपी को फोन करने की बात कहने पर दबंग भाग निकले। बीजेपी नेत्री का आरोप है कि उनकी हत्या करवाने की साजिश रची गई थी। दबंगों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि गाड़ी को भी छतिग्रस्त करने कोशिश की। पुलिस ने बीजेपी नेत्री की तहरीर के आधार पर आरोपियों की पहचान के लिए टीमें गठित की हैं।
यूपी कैबिनेट में पास हुआ 'लव जिहाद अध्यादेश', जानिए कितनी होगी सजा