पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कौन हैं ध्रुव वधवा, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने ख़ास ज़िम्मेदारी देकर पंजाब चुनाव में उतारा

भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व हिमाचल प्रभारी ध्रुव वधवा को पंजाब भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।

Google Oneindia News

चंडीगढ़, सितंबर 18, 2021। पांजब विधानसभा चुनाव के दिन नज़दीक आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी चुनाव के मद्देनज़र तैयारियों में जुट चुकी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व हिमाचल प्रभारी ध्रुव वधवा को पंजाब भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।  पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के निर्देशों मुताबिक भाजपा मंत्री सुभाष शर्मा की तरफ से ध्रुव वधवा को नियुक्ति पत्र जारी किया गया है।

Dhruv Wadhwa

कई अहम ज़िम्मेदारी निभा चुके हैं ध्रुव
पंजाब विधानसभा चुनाव साल 2012 में ध्रुव वधवा ने जे.पी. नड्डा और स्व. कमल शर्मा के साथ बतौर सहायक काम किया था। 2013 से साल 2016 तक ध्रुव वधवा भारतीय जनता पार्टी पंजाब के सोशल मीडिया और आई.टी. सह-इंचार्ज भी रह चुके हैं। ग़ौरतलब है कि ध्रुव वधवा ने 2014 में जम्मू और 2017 में हुए उत्तर प्रदेश चुनाव के चुनावों में भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी।  2017 में उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा का नेशनल स्पोर्ट् सह-प्रभारी बनाया गया।  साल 2018 में उन्हें भाजयुमो के हिमाचल प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। इन्हीं योग्यताओं को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें खेलो भारत प्रोग्राम का नेशनल इंचार्ज भी बनाया।

पंजाब: कैबिनेट बैठक में CM ने की वर्चुअल शिरकत, बैठक में लगी कई अहम फ़ैसले पर मुहरपंजाब: कैबिनेट बैठक में CM ने की वर्चुअल शिरकत, बैठक में लगी कई अहम फ़ैसले पर मुहर

रक्तदान शिविर का आयोजन
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा और समर्पण अभियान चलाया गया। इसके तहत चंडीगढ़ भाजपा द्वारा सेवा के 71 कार्य किये गए। पीजीआई रक्त बैंक की टीम की मदद से रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह ने मुख्य रूप से उपस्थित दर्ज करवाई। उन्होंने रक्त दाताओं को शुभकामनाएं दी तथा डॉ भीमराव अंबेडकर जिला की पूरी टीम ओर इस शिविर में सहयोग दे रहे सभी कार्यकर्ताओं की इस आयोजन के लिए सराहना की।

पंजाब: SAD की कई कोशिशों के बाद भी नहीं मान रहे किसान, सुखबीर सिंह बादल का लगातार हो रहा विरोधपंजाब: SAD की कई कोशिशों के बाद भी नहीं मान रहे किसान, सुखबीर सिंह बादल का लगातार हो रहा विरोध

सेवा और समर्पण अभियान
सेवा और समर्पण अभियान के तहत महिला मोर्चा द्वारा साहपुर कॉलोनी के स्कूली बच्चों की आंखों का परीक्षण करवाया गया, मेडिकल सेल द्वारा सेक्टर 22 में इम्यूनिटी बूस्टर वितरण, स्वछता अभियान विभाग द्वारा डडु माजरा कॉलोनी में सफाई अभियान, सेक्टर 51 में वृक्षारोपण, सेक्टर 22 में वैक्सीनेशन कैंप, पूर्वांचल सेल द्वारा सेक्टर 52 में हवन यज्ञ, सेक्टर 32 में वैक्सीनेशन कैम्प, सेक्टर 50 के डिस्पेंसरी में व्हीलचेयर का वितरण, सेक्टर 35 में ट्री प्लांटेशन, किशनगढ़ में किसान मोर्चा द्वारा किसान और जवानो को सम्मानित किया गया, जबकि सेक्टर 32 में आर्य समाज मंदिर में वृक्षारोपण और हवन का आयोजन किया गया , हल्लो माजरा स्कूल में बच्चों को स्टेशनरी बांटी, गई पीपलीवाला टाउन मनीमाजरा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसके अलावा प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष में 45 की गौशाला में प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने विशेष रूप से गउओं को चारा खिलाया, सेक्टर 44 के लिए लेबर चौक पर फलों का वितरण किया गया, मेडिकल सेल द्वारा, मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।

मुफ़्त दवाइयों का वितरण
इसी तरह से मुफ़्त दवाइयों का वितरण और वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन भी किया गया , एन जी ओ सेल द्वारा कुष्ट आश्रम में फल व मीठाई का वितरण आदि कार्यक्रम किये गए। पूरे शहर में इसके अलावा भी बहुत सारे आयोजन किए गए मोदी जी का जन्म बहुत ही भव्यता से मनाया गया है। सभी सेवा कार्यों में प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद , संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, मेयर रविकांत शर्मा विशेष रुप से अलग अलग स्थानो पर उपस्थित रहे । पार्टी के सभी जिलों , सभी मोर्चों , प्रकोष्ठों, विभागों की टीमों तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने पूरी जिम्मेदारी के साथ सहभागिता की। कैलाश चंद ने बताया कि यह सेवा और समर्पण अभियान लगातार 20 दिन तक चलता रहेगा, इस दौरान सेवा के विभिन्न कार्य किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: पंजाब में अब बड़े बदलाव की आहट! अमरिंदर के ख़िलाफ़ छिड़ी बग़ावत को थामने फिर चंड़ीगढ़ आएंगे हरीश रावत

Comments
English summary
Who is Dhruv Wadhwa, whom BJP has given special responsibility and fielded it in Punjab elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X