पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब: SI हरजीत सिंह का हाथ करने लगा काम, CM अमरिंदर ने पोस्ट किया वीडियो

Google Oneindia News

पटियाला। पंजाब पुलिस के पटियाला में तैनात सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह इन दिनों चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में भर्ती हैं। 12 अप्रैल निहंगों ने उनका हाथ काटकर अलग कर दिया था, जिसे डॉक्टरों ने साढ़े सात घंटे तक चले ऑपरेशन में वापस जोड़ दिया। अब हरजीत का हाथ काम करने लगा है। राज्य के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक वीडियो शेयर करते हुए खुशी जताई। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा- 'हरजीत सिंह के हाथ का ऑपरेशन हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उनके स्‍वास्‍थ्‍य में तेजी से सुधार हो रहा है और उनके हाथ ने दोबारा धीरे-धीरे काम करना शुरू कर दिया है। मैं साहसी हरजीत सिंह का यह वीडियो आपके सबके साथ साझा कर रहा हूं।'

चंडीगढ़ पीजीआई में हो रहा उपचार

चंडीगढ़ पीजीआई में हो रहा उपचार

मुख्यमंत्री द्वारा यह वीडियो पोस्ट करने से पहले सोमवार को पंजाब पुलिस के सभी जवानों ने हरजीत के प्रति सुहानुभूति जताई थी। डीजीपी दिनकर गुप्‍ता समेत सभी अधिकारी अपने सीने पर हरजीत सिंह के नाम का बैज लगाए दिखे। ऐसा उन्होंने हरजीत सिंह के साहस को सलाम करने के लिए किया। इस दौरान डीजीपी ने कहा- 'यह मुश्किल समय में हरजीत सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने की कोशिश है। लोगों से अपील भी है कि वह पुलिस का सहयोग करें। दिखा दीजिए कि कोरोना से जंग में फ्रंटलाइनर्स डॉक्टरों और पुलिस पर हमले हुए तो देश एकजुट हो जाएगा।'

80 हजार पुलिसकर्मियों ने किया सैल्यूट

80 हजार पुलिसकर्मियों ने किया सैल्यूट

राज्य पुलिस के सभी 80 हजार पुलिस जवानों ने हरजीत सिंह के प्रति संवेदना जाहिर की। सोमवार को सबके सीने पर एक ही नाम का बैज दिखा- हरजीत सिंह। उन्होंने ‘मैं वी हां हरजीत सिंह' नारा लगाया। वहीं, हरजीत के ड्यूटी के प्रति समर्पण और बहादुरी को देखते हुए पंजाब सरकार ने हरजीत को एएसआई से प्रमोट करके एसआई बना दिया। खुद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हरजीत से वीडियो कॉल के जरिए बात की। हरजीत को कहा कि, आप सच में बहुत बहादुर हो।

हरजीत बोले- इस सम्मान से खुश हूं

आमजन, पुलिसकर्मियों एवं सरकार से मिली सुहानुभूति के प्रति पीजीआई में भर्ती हरजीत ने आभार व्य​क्त किया। कहा कि, ‘‘मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे जीवनभर याद रहने वाला ऐसा सम्मान मिलेगा। मैं डीजीपी, एसएसपी साहब समेत पूरी फोर्स और लोगों का आभारी हूं। मैंने जिंदगी में किसी को कभी ऐसा सम्मान मिलते नहीं देखा, सबका शुक्रिया।'

पंजाब पुलिस के 80 हजार जवानों का ‘हरजीत सिंह' को सैल्यूट, सबने उनके नाम का बैज सीने पर लगायापंजाब पुलिस के 80 हजार जवानों का ‘हरजीत सिंह' को सैल्यूट, सबने उनके नाम का बैज सीने पर लगाया

Comments
English summary
Watch Video: Punjab police SI Harjeet Singh hand starts movement at hospital
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X