पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरप्रीत सिंह की हत्या कर दोस्तों ने घटना को दिया हादसे का रूप, फिर पत्नी दोनों के साथ हुई फरार

Google Oneindia News

फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर जिले में हत्याकांड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, यहां हरप्रीत सिंह की उसके दो दोस्तों ने हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपितों ने उसे हादसे का रूप दे दिया। इतना ही नहीं, मारे गए शख्स की पत्नी दोनों हत्यारोपी के साथ घर से फरार हो गई। इस बात की जानकारी होने पर मृतक हरप्रीत सिंह के भाई निशान सिंह ने तीनों को नामजद करते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।

Two friends murdered Harpreet Singh and then wife ran away

हरप्रीत को रास्ते हटाने की पत्नी ने रचि साजिश
दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, फिरोजपुर जिले के खानगढ़ गांव निवासी हरप्रीत सिंह की शादी चार साल पहले हुई थी। हरप्रीत के भाई निशान सिंह ने पुलिस को बताया कि हरप्रीत के दो दोस्त गुरविंदर सिंह और गोरा उसके घर अक्सर आते-जाते थे। उन दोनों के हरप्रीत की पत्‍नी के साथ अवैध संबंध स्थापित हो गए। हरप्रीत को शक हुआ तो उसने विरोध किया। निशान सिंह ने कहा कि भेद खुलता देख पत्‍नी ने हरप्रीत को रास्ते से हटाने की साजिश रची। निशान सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 15 मई दोपहर तीन बजे गुरविंदर सिंह और गोरा अपनी कार में हरप्रीत के घर आए। दोनों ने हरप्रीत को बाहर चलने को कहा।

पत्नी ने किया पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार
हरप्रीत ने अपनी एक्टिवा निकाली और उनके साथ चला गया। करीब 3.40 बजे उन्‍होंने निशान सिंह को फोन कर बताया कि हरप्रीत का एक्सीडेंट हो गया है। वह अपने साथियों सहित मौके पर गया। हरप्रीत सिंह की हालत काफी गंभीर थी। उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाने लगी तो उसकी हरप्रीत की पत्‍नी ने पुलिस से कोई कार्रवाई न करने की अपील करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद हरप्रीत का पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ।

हादसा से पहले सिर पर किया था वार
इस पर घरवालों को हरप्रीत की पतनी पर शक हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के बाद हरप्रीत की पत्‍नी, गुरविंदर सिंह व गोरा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। थाना लखोके बहराम के एसएचओ गुरतेज सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया है कि पहले हरप्रीत के सिर पर वार भी किया गया था। उसके भाई निशान सिंह के बयानों पर तीनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। तीनों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- युवक के पैरों में भैया-भाभी ने डाल दी जंजीर, सात साल तक घर में कैद कर रखाये भी पढ़ें:- युवक के पैरों में भैया-भाभी ने डाल दी जंजीर, सात साल तक घर में कैद कर रखा

Comments
English summary
Two friends murdered Harpreet Singh and then wife ran away
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X