टाटानगर-जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस का संचालन बहाल, पंजाब से इस तारीख से दौड़ने लगेगी
जालंधर। इंडियन रेलवे ने 18101-18102 टाटानगर-जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस को बहाल कर दिया है। रेलवे की ओर से कहा गया है कि, 1 जुलाई से यह एक्सप्रेस ट्रेन हर शुक्रवार, रविवार और बुधवार को शाम 5:05 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 2:10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वहीं, वापसी में 18102 जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस 4 जुलाई को जम्मूतवी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को दोपहर 2:20 बजे रवाना होगी। तीसरे दिन सुबह 9:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी।

इस सफर के दरम्यान एक्सप्रेस ट्रेन चांडिल, मूरी, रामगढ़ कैंट, बरकाकाना, पतरातू, खलारी, टोरी, लातेहार, सोनभद्र, चुनार, मिर्जापुर, , प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, दिल्ली जंक्शन, सोनीपत, पानीपत, अंबाला कैंट, चंडीगढ़, लुधियाना, , अमृतसर, गुरदासपुर, दीनानगर, पठानकोट, हीरानगर और विजयपुर जम्मू स्टेशनों पर ठहरते हुए जम्मू पहुंचेगी।
काेराेनाकाल से बंद ट्रेनें फिर पटरी पर दौड़ने लगीं, पंजाब में इन 45 रेलगाड़ियों का संचालन शुरू
यहां पोलियो वैक्सीनेशन ड्राइव भी होगी शुरू
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में आज से 21 जून तक पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी। इस बारे में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राजेश कुमार ने सूचना दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग 19 से 21 तक दूसरे राज्यों के बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाएगा। 15162 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। 123 फेरी टीमें, 18 मोबाइल टीमें बनाई गई हैं। जिनकी निगरानी के लिए 22 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। जिला स्तर पर चार टीमें मुहिम की देख-रेख करेंगी। उक्त टीमें 68 भट्ठों, 2300 झुगियों, 21 निर्माणाधीन इमारतों, 37 स्लम में बच्चों को वैक्सीन पिलाई जाएगी।