पंजाब विधानसभा चुनाव: क्या विपक्षी दलों को मज़बूत करेंगे कांग्रेस के बाग़ी नेता या देंगे पार्टी का साथ ?
चंडीगढ़, 26 जनवरी 2022। पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियों सभी सियासी पार्टियां जुटी हुईं हैं। वहीं पंजाब कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती हा जा रही हैं। कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सुची जारी होने के बाद पार्टी के नेताओं ने बग़ावती सुर एख्तियार कर लिए थे। दूसरी सुची में नाम शामिल करने का आश्वासन दे कर उन्हें शांत किया गया था। लेकिन इसके बावजूद दूसरी सुची में भी नाम शामिल नहीं किया गया। दूसरी सुची जारी होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपनी पार्टी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। सुनाम से टिकट कटने के बाद दमन बाजवा समेत कई नेता ने बाग़ी तेवर अपना लिए हैं। दमन बाजवा ने तीखे तेवर अपनाते हुए कहा कि मुझसे सुनाम कोई नहीं छीन सकता।

टिकट कटने से कांग्रेस विधायक नाराज़
पंजाब कांग्रेस की दूसरी सुची में नाम जगह नहीं मिलने के बाद सतविंदर बिट्टी साहनेवाल से और समराला से मौजूदा विधायक अमरीक सिंह ढिल्लो ने चुनावी मैदान में उतरने का का ऐलान कर दिया है। वहीं फिरोजपुर देहाती से मौजूदा विधायक सत्कार कौर ने टिकट कटने के बाद अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। वहीं टिकट कटने के बाद दमन बाजवा ने राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, वाहेगुरु नही मारे तो किसी के मारने से कोई नहीं मरता है। उन्होंने कहा जसविंदर धीमान को सुनाम से टिकट दी गई है, पार्टी ने भले ही मेरी सुनाम से टिकट छीन ली लेकिन सुनाम मुझसे कोई नहीं छीन सकता है। टिकट से नेता को नहीं बनते हैं बल्कि समर्थकों द्वारा इंसान नेता बनता है। मेरे समर्थक मेरे साथ है इसलिए मुझे किसी चीज की कोई फिक्र नहीं है।
पंजाब:
भगवंत
मान
ने
फिर
बढ़ाई
AAP
की
मुश्किलें,
खिसक
सकता
है
दलित
समुदाय
का
वोट,
जानिए
कैसे
?
कांग्रेस
की
बढ़
सकती
है
मुश्किलें
कांग्रेस
के
समराला
से
मौजूदा
विधायक
अमरीक
सिंह
को
दूसरी
सूची
में
जगह
नहीं
दी
गई
है।
टिकट
कटने
के
बाद
उन्होंने
कहा
कि
जिस
समराला
विधानसभा
से
राजा
गिल
को
टिकट
दी
गई
है,
उसका
कोई
जनाधार
नहीं
है।
मुझे
समराला
के
170
सरपंचों
का
समर्थन
है।
मै
समराला
से
ज़रूर
चुनाव
लड़ूंगा,
कांग्रेस
को
टिकट
काटने
का
जवाब
ज़रूर
मिलेगा।
वहीं
साहनेवाल
विधानसभा
सीट
से
कांग्रेस
नेता
सतविंदर
कौर
बिट्टी
का
भी
टिकट
काट
दिया
गया
है।
टिकट
कटने
के
बाद
उन्होंने
कहा
कि
मैं
चार
हज़ार
पांच
सौ
वोट
साहेनवाल
से
चुनाव
से
हारी
थी।
चुनाव
हारने
के
बाद
मैंने
अपने
हलके
में
दिन-रात
एक
कर
मेहनत
की
इसके
बावजूद
मेरा
टिकट
काट
दिया
गया।
उन्होंने
कहा
कि
जब
कांग्रेस
ने
एक
परिवार
से
एक
टिकट
की
बात
की
थी
तो
राजिंदर
कौर
भट्ठल
के
दामाद
को
टिकट
किसा
आधार
पर
दिया
गया
?
ये
भी
पढ़ें:
पंजाब:
भगवंत
मान
के
ऊपर
वीडियो
बनाने
से
ट्रोल
हुए
कॉमेडियन
राजू
श्रीवास्तव,
अब
दे
रहे
हैं
सफ़ाई