पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लॉकडाउन के रियल हीरो sonu sood नहीं मनाते अपना बर्थडे, बेहद इमोशनल है वजह

Google Oneindia News

मोगा। मसीहा, फरिश्ता, फिल्म इंडस्ट्री का नया रजनीकांत, रियल लाइफ हीरो, भाई, दोस्त और बेटा। लॉकडाउन में बेसहारा हो चुके प्रवासी मजदूरों के लिए पिछले कुछ दिनों में सोनू सूद ये सब बन चुके हैं। सोनू सूद न सिर्फ लोगों की मदद कर रहे हैं, बल्कि उनके हर ट्वीट कर रिप्लाई भी कर रहे हैं। वे लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए बसें चलवा रहे हैं और उन्‍हें खाना भी उपलब्‍ध करवा रहे हैं। इतना ही नहीं प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए पिछले दिनों उन्‍होंने एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरू की। सोनू के इस कदम को लेकर उनकी खूब सराहना हो रही है। लोगों को खुशियां देने वाले सोनू खुद बेहद इमोशनल भी है। वह अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट नहीं करते हैं। जानिए आखिर ऐसी क्या वजह है जो सोनू अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करते हैं।

बर्थडे सेलिब्रेट ना करने के पीछे है यह वजह

बर्थडे सेलिब्रेट ना करने के पीछे है यह वजह

सोनू का जन्म 30 जुलाई 1973 को मोगा (पंजाब) में हुआ था। सोनू की दो बहनें भी हैं, जिनके नाम मोनिका और मालविका हैं। इनमें से एक की शादी पंजाब में हुई, जबकि दूसरी विदेश में सेटल है। सोनू के पिता शक्ति सूद की निधन फरवरी, 2018 में हुआ था। इससे आठ साल पहले 2010 में उनकी मां चल बसी थीं। सोनू अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करते हैं। इसके पीछे इमोशनल वजह है, जो खुद सोनू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी। सोनू ने कहा था कि जब से उनकी मां का निधन हुआ है, उन्होंने तभी से अपना बर्थडे मनाना बंद कर दिया था।

लाइमलाइट से दूर रहती हैं पत्नी सोनाली सूद

लाइमलाइट से दूर रहती हैं पत्नी सोनाली सूद

सोनू की पत्नी का नाम सोनाली सूद है। सोनू ने 25 सितंबर 1996 को सोनाली से शादी की। सोनू सूद दो बेटों अयान और ईशांत के पेरेंट्स हैं। सोनू की पत्नी सोनाली लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं। यही वजह है कि वो पब्लिक इवेंट्स में कम ही नजर आती हैं। सोनाली सूद का फिल्मी दुनिया से कोई ताल्लुक नहीं है। यही वजह है कि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में वे दूसरी पत्नियों की तरह पॉपुलर नहीं हैं। हालांकि, उन्हें सोनू के साथ गणेशोत्सव और दूसरे पब्लिक इवेंट्स के दौरान देखा जा सकता है। सोनाली से सोनू की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वो नागपुर के यशवंतराव चव्हाण कॉलज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। सोनू जहां पंजाबी हैं, वहीं उनकी पत्नी सोनाली तेलुगु हैं। एक बार सोनू ने कहा था कि सोनाली उनकी लाइफ में आने वाली पहली लड़की हैं। उनकी शादी को 24 साल होने जा रहे हैं।

130.339 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं सोनू

130.339 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं सोनू

1999 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सोनू सूद फिल्मों के अलावा विज्ञापनों के जरिए भी कमाई करते हैं। 'रिपब्लिक वर्ल्ड' की खबर के मुताबिक, सोनू सूद करीब वर्तमान में 130.339 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। सोनू सूद का घर मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित लोखंडवाला के यमुना नगर में है। प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था करने के अलावा सोनू सूद ने पिछले दिनों जुहू में बने अपने होटल में डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ सहित स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी की थी।

2002 में की पहली बॉलीवुड फिल्म

2002 में की पहली बॉलीवुड फिल्म

बॉलीवुड में आने से पहले सोनू सूद करीब दो साल तक साउथ इंडियन फिल्मों में काम करते रहे। 2002 में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘शहीद-ए-आजम' रिलीज हुई थी। इसके बाद सोनू ने 'कहां हो तुम', 'युवा', 'शीशा', 'आशिक बनाया आपने', 'जोधा अकबर', एक विवाह ऐसा भी', 'दबंग', 'बुड्ढा होगा तेरा बाप', 'मैक्सिमम', 'रमैया वस्तावैया', 'आर...राजकुमार' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी कई फिल्मों में काम किया। 'दबंग' में उनके द्वारा निभाया गया छेदी सिंह का रोल ऑडियंस को खूब पसंद आया था।

सोनू सूद से युवती ने कहा मुझे पार्लर पहुंचा दीजिए, एक्टर का दिलचस्प जवाब हो रहा वायरलसोनू सूद से युवती ने कहा मुझे पार्लर पहुंचा दीजिए, एक्टर का दिलचस्प जवाब हो रहा वायरल

Comments
English summary
reason Why lockdown hero Sonu Sood not celebrates his birthday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X