आप का कांग्रेस पर तीखा वार, कहा सीएम चन्नी के भाई के साथ नहीं किया सही
चंडीगढ़, 27 जनवरी। आम आदमी पार्टी पंजाब के इंचार्ज राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने अपनी एंटी-एससी नीति के तहत प्रदेश में टिकटों का बंटवारा कर रही है। कांग्रेस पार्टी में एससी नेताओं के लिए जगह नहीं है जबकि कांग्रेस के आला कमान ने पंजाब कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं के परिवार के सदस्यों, बेटों, भतीजों, दामाद को टिकट दिया है। इन तमाम लोगों को टिकट दिया गया है लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री के भाई डॉक्टर मनोहर सिंह को पार्टी ने डेरा बस्सी से टिकट देने से इनकार कर दिया। डॉक्टर मनोहर इस बार का विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने टिकट देने से मना कर दिया।

राघव चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस ने सुनील जाखड़ के भतीजे को अबोहर से टिकट, लोकसभा सांसद अमर सिंह के बेटे को रायकोट से टिकट दे दिया, सांसद संतोष चौधरी के भतीजे को करतारपुर और उनके बेटे को फिल्लौर से टिकट दिया है। यही नहीं चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ना सिर्फ मुख्यमंत्री चन्नी बल्कि उनके भाई का भी अपमान किया और ऐस सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि ये एससी समुदाय से आते हैं।
आप नेता ने कहा कि कांग्रेस की पुरानी नीति है कि जिसके तहत पार्टी एसएसी को टिकट नहीं देती है। 18 साल पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस ने एक एससी को मुख्यमंत्री बनाया था, उनका नाम था कुमार शिंदे था। चुनाव के दो महीने बाद ही उन्हें उन्हें बदल दिया गया। कुछ इसी तरह का काम चन्नी क साथ किया गया है।