पंजाब में 8 और VIP की सुरक्षा हटी, हरसिमरत बादल, सुनील जाखड़ समेत ये हैं नाम
चंडीगढ़, 11 मई: पंजाब में भगवंत मान की सरकार ने 8 और वीआईपी की सुरक्षा वापस ले ली है। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल और प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ का नाम भी शामिल है। जिन 8 वीआईपी की सिक्योरिटी कवर छीनी गई है, उनमें से 5 को जेड श्रेणी और 3 को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। इन वीआईपी की सुरक्षा में 127 पुलिसकर्मी और 9 वाहन तैनात थे और उन सब को अब वापस ले लिए जाने की जानकारी है। भगवंत मान सरकार अबतक कुल 184 वीआईपी का सिक्योरिटी कवर खत्म कर चुकी है।

पंजाब
में
8
और
वीआईपी
की
सिक्योरिटी
वापस
ली
गई
पंजाब
सरकार
ने
वीवीआई
सुरक्षा
पर
एक
और
बहुत
बड़ा
फैसला
लिया
है।
मुख्यमंत्री
भगवंत
मान
की
सरकार
ने
अकाली
दल
नेता
हरसिमरत
कौर
बादल
और
कांग्रेस
नेता
सुनील
जाखड़
समेत
8
वीवीआई
की
सुरक्षा
हटाने
का
कारण
ये
बताया
है
कि
उनको
कोई
खास
खतरा
नहीं
है।
पंजाब
में
हरसिमरत
और
जाखड़
समेत
जिन
8
वीआईपी
की
सिक्योरिटी
छीनी
गई
है,
उनमें
पंजाब
के
पूर्व
उपमुख्यमंत्री
ओपी
सोनी,
पूर्व
कैबिनेट
मंत्री
विजय
इंदर
सिंगला,
पूर्व
विधायक
परमिंदर
सिंह
पिंकी,
पूर्व
एमएलए
राजिंदर
कौर
भट्टल,
पूर्व
एमएलए
नवतेज
सिंह
चीमा
और
पूर्व
एमएलए
केवल
सिंह
ढिल्लों
शामिल
हैं।
पांच
वीआईपी
के
पास
जेड
श्रेणी
की
सुरक्षा
थी
इन
नेताओं
में
से
भट्टल,
चीमा
और
ढिल्लों
को
वाई
प्लस
श्रेणी
की
सुरक्षा
दी
गई
थी,
जबकि
बाकियों
को
जेड
श्रेणी
का
सिक्योरिटी
कवर
मिला
हुआ
था।
कुल
मिलाकर
इन
8
प्रोटेक्टी
की
सुरक्षा
में
127
पुलिसकर्मी
और
9
गाड़ियां
तैनात
थीं।
बादल
की
सुरक्षा
में
एक
वाहन
के
साथ
13
पुलिस
वाले
तैनात
थे।
तो
पूर्व
लोकसभा
सांसद
सुनील
जाखड़
को
एक
वाहन
के
साथ
14
सुरक्षाकर्मियों
को
तैनात
किया
गया
था।
पंजाब
में
भगवंत
सिंह
मान
की
अगुवाई
में
आम
आदमी
पार्टी
की
सरकार
बनने
के
बाद
यह
तीसरा
मौका
है,
जब
पंजाब
में
वीआईपी
को
सुरक्षा
के
नाम
पर
पैदल
किया
गया
है।
कुल
184
वीआईपी
की
सुरक्षा
वापस
पहले
दो
आदेशों
में
मान
सरकार
ने
184
लोगों
की
सुरक्षा
वापस
ली
थी,
जिनमें
पूर्व
मंत्री,
पूर्व
सांसद,पूर्व
विधायकों
के
आलावा
प्राइवेट
प्रोटेक्टी
भी
शामिल
थे।
इस
तरह
जिन
नेताओं
की
सिक्योरिटी
पहले
ही
छिनी
जा
चुकी
है,
उनमें
पूर्व
मुख्यमंत्री
चरणजीत
सिंह
चन्नी
के
परिवार
वाले,
आईपीएस
गुरदर्शन
सिंह
और
उदयबीर
सिंह
(पूर्व
मंत्री
सुखजिंगर
सिंह
रंधावा
के
बेटे)।
इनके
अलावा
पूर्व
कैबिनेट
मंत्री
सुरजीत
सिंह
रखड़ा,
बीबी
जागीर
कौर,
तोता
सिंह
के
साथ
ही
कांग्रेस
के
पूर्व
सांसद
वरिंदर
सिंह
बाजवा
और
संतोष
चौधरी
की
भी
सुरक्षा
वापस
ली
जा
चुकी
है।
भगवंत मान सरकार ने जिन बीजेपी नेताओं की सिक्योरिटी पहले ही वापस ली हुई है, उनमें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बग्गा, स्टार प्रचारक माही गिल, जिलाध्यक्ष हरिंदर सिंह कोहली भी शामिल हैं। मान सरकार ने इस संबंध में पहला आदेश मार्च में, दूसरा अप्रैल में और तीसरा 11 मई को जारी किया है।