पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर आने वाले ड्रोन ध्वस्त करने की ट्रेनिंग लेगी पंजाब पुलिस, ये सुविधा भी होगी
अमृतसर। पाकिस्तान बॉर्डर पर हो रही आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने तथा उस पार से आने वाले ड्रोन इत्यादि से निपटने के लिए पंजाब पुलिस के जवान स्पेशल ट्रेनिंग लेंगे। ट्रेनिंग के लिए सरकार के आदेश पर पुलिस विभाग ने एमएचए के साथ संपर्क साधा है। अब जल्द ही एमएचए से एक स्पेशल टीम पंजाब में कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के लिए आएगी।

पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे। बताया जा रहा है कि, वहां उन्होंने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कराने के लिए मदद मांगी। पंजाब पुलिस की रिपोर्ट में रात में नजर रखने के लिए नाइट विजन उपकरणों की भी मांग की गई है। और, मुख्यमंत्री की केंद्रीय गृह मंत्री से राज्य को तुरंत एंटी ड्रोन तकनीक मुहैया करवाने की अपील उसी रिपोर्ट का हिस्सा बताई जा रही है।

पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, जवानों को पंजाब में बॉर्डर पार से संचालित गैंगस्टर, तस्कर और आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने को पंजाब के बॉर्डर जिलों में ड्रोन से निपटने के लिए अब स्पेशल ट्रेनिंग मिलेगी। इसके लिए, एसएसपी को जवानों के चयन के लिए कहा गया है। वहीं, पंजाब पुलिस ने अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन, फिरोजपुर, बठिंडा, बटाला के विभिन्न एसएसपी को अपने-अपने जिलों में चुनिंदा पुलिस कर्मचारियों के लिए प्रयास शुरू कर दिया है।
