मोटरसाइकिल पर लादकर बेचते थे हेरोइन, पंजाब पुलिस ने 3 धरे, 5 लाख रुपए की ड्रग मनी जब्त
फिरोजपुर। पंजाब में ड्रग तस्करी से निपटने के लिए पुलिस एवं संबंधित एजेंसियों के दस्ते लगातार सक्रिय हैं। यहां फिरोजपुर में थाना सदर की पुलिस ने ढाई किलो हेरोइन व 5 लाख रुपए की ड्रग मनी समेत 3 ऐसे तस्करों को दबोच लिया है, जो हेरोइन को मोटरसाइकिल से बेचने जाते थे।

पुलिस ने उनसे एक देसी पिस्तौल, 3 मैगजीन, 15 कारतूस, दो छोटे कंप्यूटर कंडे और तीन मोबाइल भी जब्त किए हैं। एसपी गुरबिंदर सिंह व थाना प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि, तीनों के खिलाफ एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी एएसआई सुखचैन सिंह की गस्ती के दौरान हुई। तब वे पुलिस पार्टी सहित संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के संबंध में किले वाला चौक स्थित स्कूल के पास मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि संदीप सीपी निवासी गांव फेमे के, गुरजीत सिंह निवासी गांव खिलची जदीद फिरोजपुर व सागर शारदा नगर सहारनपुर उत्तर प्रदेश जो हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं। पुलिस टीम को पता चला कि, वे तीनों मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में हेरोइन और हथियारों बेचने के लिए फिरोजपुर आ रहे हैं। तब पुलिस ने नाकाबंदी की।

ईरान से अब नमक में छिपा लाए 500 करोड़ की कोकीन, DRI ने 1 हजार बोरियों की छानबीन कर पकड़ी
नाकाबंदी में उक्त तीनों आरोपियों को काबू किया गया। उनसे तलाशी में ढाई किलोग्राम हेरोइन, 5 लाख रुपए की ड्रग मनी, एक देसी पिस्तौल, तीन मैगजीन, 15 कारतूस, दो छोटे कंप्यूटर कंडे और 3 मोबाइल बरामद हुए।