पंजाब: ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में दो गिरफ्तार
चंडीगढ़, 19 मई: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस ने बुधवार को इन दो लोगों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कोलकाता के एंटली निवासी जफर रियाज और बिहार के मधुबनी निवासी उसके सहयोगी मोहम्मद शमशाद के रूप में हुई है।

पंजाब पुलिस ने कहा है कि सीमा पार से चलने वाले एक जासूसी नेटवर्क का खुलासा करते हुए राज्य के विशेष ऑपरेशन सेल ने जफर रियाज और उसके सहयोगी मोहम्मद शमशाद को गिरफ्तार किया है, जो अमृतसर के मीराकोट चौक में किराए के घर में रह रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पंजाब पुलिस के मुताबिक, रियाज ने पाकिस्तानी नागरिक राबिया से शादी की थी। शुरुआत में राबिया कोलकाता में रियाज के साथ रहती थी। 2012 में रियाज अपने ससुराल वालों के कहने पर पाकिस्तान के लाहौर में रहने लगा। रियाज इलाज के लिए अक्सर ही भारत आता था। इस दौरान वह पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी अवैस के संपर्क में आया और उसके लिए जासूसी करने लगा। इसमें उसका साथ शमशाद ने दिया। शमशाद ने अमृतसर में एयरफोर्स स्टेशन और छावनी इलाके की तस्वीरें खींचकर भी रियाज को दी थीं। जो उसने आईएसआई के अवैस तक पहुंचाई थी।
जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक टेरर फंडिंग केस में दोषी करार