पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

देश में 50 के पार पहुंचे कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के कुल मामले, पंजाब में 10 जुलाई तक बढ़ाई गईं पाबंदियां

Google Oneindia News

चंडीगढ़, जून 29। केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले बढ़कर 51 तक पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, डेल्टा प्लस वेरिएंट के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र के अंदर हैं। साथ ही कोरोना के इस वेरिएंट को ही भारत में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। महाराष्ट्र के अलावा डेल्टा प्लस वेरिएंट के केस पंजाब में भी मिले हैं। ऐसे में पंजाब सरकार ने कोविड प्रतिबंधों को 10 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।

Recommended Video

Coronavirus Delta Plus Variant: 12 राज्यों में डेल्टा+ वेरिएंट के 51 केस आए | वनइंडिया हिंदी
Lockdown

1 जुलाई से खुलेंगे पब और बार

मंगलवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में हुई एक हाई लेवल मीटिंग में कुछ फैसले लिए गए। मीटिंग में तय हुआ कि 1 जुलाई से राज्य में पब और बार को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत होगी। आपको बता दें कि पंजाब में 16 जून से पाबंदियों में ढील देने की शुरुआत हुई थी। 16 जून से रेस्टोरेंट, ढाबा, सिनेमा हॉल और जिम को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई थी।

पंजाब में कोरोना की मौजूदा स्थिति

वैसे पंजाब में कोरोना के हालात अभी काबू में हैं। सोमवार को राज्य में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 271 नए मरीज सामने आए थे। हालांकि राज्य में एक्टिव मरीज अभी भी 3600 के करीब हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,95,136 हो गई। पंजाब में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना से 18 लोगों की मौत भी हो गई थी, जिसके बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16,011 हो गई है।

इन राज्यों में भी मिले डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज

डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज पंजाब और महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में भी सामने आए हैं। डेल्टा प्लस वेरिएंट के सबसे ज्‍यादा केस महाराष्‍ट्र (20) में रिकॉर्ड हुए हैं। तमिलनाडु में 9 और मध्‍यप्रदेश में इस वेरिएंट के 7 केस मिले हैं जबकि केरल में यह संख्‍या तीन है। बाकि राज्यों में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 1-2 मरीज हैं।

ये भी पढ़ें: Corona की दूसरी लहर ने 50 से कम उम्र वालों को बनाया ज्यादा शिकार: AIIMS की स्टडीये भी पढ़ें: Corona की दूसरी लहर ने 50 से कम उम्र वालों को बनाया ज्यादा शिकार: AIIMS की स्टडी

Comments
English summary
Punjab Govt Extend Covid 19 restrictions due to delta plus variant cases increase
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X