पंजाब के दिग्गज: बड़े-बड़े चेहरों का रुतबा काम न आया, सिद्धू, चन्नी, कैप्टन और बादल सब हुए किनारे
चंडीगढ़। डेढ़ साल से किसान आंदोलन, फिर मुख्यमंत्री की बेदखली और फिर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहा पंजाब चुनावी चौखट पार कर चुका है। आज यहां विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने क्लीन स्वीप कर लिया। जो परिणाम आ रहे हैं उससे लग रहा है कि न तो चन्नी चमत्कार दिखा पाए... न कैप्टन को कमान मिली है...न बादल बरस पाए हैं। और, मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे सिद्धू भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। केवल मान का सम्मान बढ़ता नजर आ रहा है। हां जी, भगवंत सिंह मान, आप के सीएम पद के चेहरे...

छा गए भगवंत मान
आज 12 बजने से पहले तक आम आदमी पार्टी पंजाब की सत्ता में पूर्ण बहुमत से आती दिखी। न कांग्रेस, न भाजपा, न शिअद न कैप्टन की पार्टी उसे टक्कर दे सकीं। आप को सबसे ज्यादा सीटें तो मिली हीं, बड़ी जीत हासिल करने का इतिहास भी रच दिया है। 117 विधानसभा सीटों में से 80 से ज्यादा सीटों पर उसका कब्जा पक्का हो गया।

इसी के साथ आम आदमी पार्टी के दफ्तरों में जश्न मनना शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि, भगवन्त मान के घर बाहर जश्न का माहौल है। संगरूर के DC भगवन्त मान से मिलने पहुंचे हैं। मान के घर के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगा है। कार्यकताओं को थोड़ी देर में राघव चड्डा सम्बोधित करेंगे।

पंजाब चुनाव मतगणना: नवजोत सिद्धू कहां हैं, रुझानों में कांग्रेस को अब आप से ज्यादा बढ़त
दिग्गजों का रुतबा धरा रह गया
पंजाब की जनता ने इस बार बड़े-बड़े चेहरों का रुतबा बेअसर कर दिया। चुनाव से पहले तक सबसे ज्यादा मुखर नजर आ रहे नवजोत सिद्धू, कांग्रेस की ओर से नया सीएम बनाए गए चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल चेहरे... (पिता-पुत्र दोनों), रुझानों में ये सब पिछड़ गए। इन सबके प्रतिद्वंदी इनकी सीटों पर आगे रहे।

पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कामयाबी दोहराई है। रुझानों में यह पार्टी बहुमत के आंकड़े से पार निकल गई। वहीं, दूसरे नंबर के लिए कांग्रेस और अकाली दल मुकाबला हो रहा है।